राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवम्बर में होगा नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम
-
विषय विशेषज्ञ मेट और सेट का हर रोज 52 विद्यार्थियों को दे रहे प्रशिक्षण
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। जिला के एनटीएससी स्क्रीनिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवम्बर में होने वाले नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम की तैयारी करवाई जा रही है। इसमें अलग-अलग विषय के विशेषज्ञ मेट और सेट की नि:शुल्क तैयारी तो करवा ही रहे हैं। साथ में विद्यार्थियों को स्कूल तक आने का किराया भी शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है। जिला के विभिन्न गांवों से 52 विद्यार्थी 26 जून से हर रोज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षाएं लगा रहे है।
जिनमें 29 लड़कियां व 23 लड़के शामिल है। इन कक्षाओं का समय-समय पर मुख्यमंत्री की सुशासन सहायिका पूर्वी चौधरी, डीईओ राजेश चौहान शेखावत, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार, जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहूजा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को सरसा के खंड शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने स्कूल पहुंचकर कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को उपरोक्त परीक्षा को लेकर प्रेरित किया। बता दें कि जिलाभर से 594 छात्र-छात्राओं ने एनटीएससी स्क्रीनिंग परीक्षा दी थी।
जिनमें से 52 ने उक्त परीक्षा में सफलता हासिल की। नवम्बर में होने वाले एनटीएससी एग्जाम की तैयारी को लेकर इन विद्यार्थियों को 26 जून से 26 अक्तूबर तक शिक्षा विभाग के माध्यम से विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनमें 6 जुलाई तक हर रोज सुबह साढ़े 8 बजे से 3 बजे तक व इसके बाद 26 अक्तूबर तक हर शनिवार को उपरोक्त कक्षाएं लगेगी।
-
पाठ्य सामग्री शिक्षा विभाग ने करवाई उपलब्ध
जिला गणित विशेषज्ञ व एकस्ट्रा कक्षाओं के कोर्डिनेटर नीरज पाहूजा ने बताया कि एनटीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा संबंधी पुस्तकें, सैंपल पेपर व अन्य पाठ्य सामग्री फ्री मुहैया करवाई गई है। इसके अलावा कक्षाएं एटेंड करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को आने-जाने का किराया भी विभाग द्वारा वहन किया जा रहा है।
जिला गणित विशेषज्ञ व कोर्डिनेटर नीरज पाहूजा ने बताया कि नवम्बर में होने वाली एनटीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षाएं लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं का विद्यार्थियों का एनटीएससी परीक्षा में तो फायदा होगा ही। साथ में भविष्य में उन्हें किसी प्रकार के कंपीटिशन एग्जाम में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।