राहुल को मनाने की पार्टी की अबतक की कोशिशें नाकाम
- कांग्रेस मुख्यमंत्रियों ने राहुल को मनाने के लिए की थी मुलाकात
नई दिल्ली (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह अब पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं इसलिए कांग्रेस को देर किए बिना नया अध्यक्ष नियुक्त कर लेना चाहिए। गांधी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वह इस्तीफा दे चुके हैं और अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं इसलिए पार्टी को समय गवांए बिना अपना अध्यक्ष तय कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जल्द ही अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की बैठक बुलानी चाहिए और यह तय कर लेना चाहिए कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा।
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी के साथ गहलोत की मुलाकात 40 मिनट से ज्यादा चली। कांग्रेस के पांचों मुख्यमंत्रियों के सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस प्रमुख पद पर बने रहने गुजारिश करने के 2 दिन बाद गहलोत ने सोनिया से मुलाकात की है।
राहुल 25 मई को इस्तीफे की पेशकश की थी
गौरतलब है कि गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन कार्य समिति ने एक स्वर से इसे अस्वीकार कर दिया था। उसके बाद करीब 150 पार्टी पदाधिकारी उनके अध्यक्ष बने रहने के समर्थन में इस्तीफा दे चुके हैं और कार्यकर्ता उनसे पद पर बने रहने की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन गांधी अपने इस्तीफे पर अडे हैं।
शिंदे बन सकते हैं नए अध्यक्ष
राहुल से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने कहा था, ”हमने राहुल को कांग्रेस नेताओं की भावनाओं से अवगत कराया। मुझे लगता है कि वे सही निर्णय लेंगे।” माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।