दक्षिण अफ्रीका & श्रीलंका; दोनों के बीच मुकाबला आज

World Cup 2019

वर्ल्ड कप के 35वें मैच में शुक्रवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला श्रीलंका से होगा। श्रीलंकाई टीम 1992 के बाद से दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ नहीं जीती। तब उसे 3 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद 1999 में 89 रन, 2007 में 1 विकेट और 2015 में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 2003 में एक मैच में टाई हो गया था। लंकाई टीम लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगा।

अंक तालिका में श्रीलंका की टीम 7वें स्थान पर है। उसके 6 मैच में 6 अंक है। श्रीलंका को 2 मुकाबलों में जीत मिली। 2 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 2 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए।

सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को में जीतना होगा। हारने पर बाकी बचे दो मैच जीतने के साथ दूसरी टीम के नतीजों पर भी निर्भर होना पड़ेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। 7 मैच में वह 5 हार चुका है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।