संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत माजिद तख्त रवांची ने कहा है कि अमेरिका जब तक ईरान को प्रतिबंधों के दबाव की धमकी देता रहेगा, ईरान उसके साथ वार्ता नहीं करेगा। रवांची ने सोमवार को कहा, “हम दबाव के आगे झुकने वाले नहीं है। अमेरिका ने एक बार फिर ईरान पर दबाव डाला है। उसने हम पर और प्रतिबंध लगाये हैं। जब तक उसकी यह रणनीति रहेगी तक ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता नहीं हो सकती है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाये गये नये प्रतिबंध पश्चिमी एशियाई देश के प्रति उसकी शत्रुतापूर्ण रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा,“अमेरिका का ईरान पर नये प्रतिबंधों को लगाने का आज का फैसला ईरानवासियों तथा वहां के नेताओं के प्रति उसकी शत्रुता की ओर इशारा करता है। अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय कानून-व्यवस्था के प्रति सम्मान नहीं है।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने सोमवार को ईरान के शीर्ष नेता अयोतुल्ला अली खामनेई तथा ईरान की नौ सेना, वायु सेना तथा थल सेना के आठ वरिष्ठ कमांडरों पर प्रतिबंध लगा दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।