‘सबका साथ, सबका विकास पर काम करेगी सरकार’

Salasar News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में पेश किया मोदी 2.0 का अजेंडा

  • तीन तलाक पर रोक के प्रयास में सहयोग करें सांसद

  • सांसद ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर गंभीरता-पूर्वक विचार करें

  • दुनिया आतंकवाद पर भारत के साथ

  • सरकार समाज के आखिरी व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाएगी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सशक्तीकरण को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक करार देते हुए सांसदों से तलाक-ए-बिदअत (तीन तलाक) और निकाह हलाला जैसी कुप्रथाओं के उन्मूलन में सहयोग की गुरुवार को अपील की। कोविंद ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। नारी का सबल होना तथा समाज और अर्थव्यवस्था में उनकी प्रभावी भागीदारी, एक विकसित समाज की कसौटी होती है। उन्होंने कहा, ‘सरकार की यह सोच है कि न केवल महिलाओं का विकास हो, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास हो। महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्यों के सहयोग से अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं। दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में देश को शामिल करने का लक्ष्य भी उन्होंने देश का सामने रखा।

  • किसानों और दुकानदारों पर फोकस

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार ने किसान सम्मान योजना का दायरा सभी किसानों तक बढ़ाया गया है। किसानों से जुड़ी पेंशन योजना को भी स्वीकृति दी जा चुकी है। पहली बार किसी सरकार ने छोटे दुकानदारों की आर्थिक सुरक्षा की ओर भी ध्यान दिया है। इसके लिए अलग पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। इसका लाभ देश के 3 करोड़ छोटे दुकानदारों को मिलेगा

  • गंगा के साथ छह अन्य नदी भी होंगी प्रदूषण मुक्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गंगा की धारा को अविरल और निर्मल बनाने के उत्साहवर्धक परिणाम मिले रहे हैं और इसी तर्ज पर अब कावेरी, पेरियार, नर्मदा, यमुना, महानदी और गोदावरी जैसी अन्य नदियों को भी प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। कोविंद ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में गुरूवार को अपने संबोधन में कहा कि सरकार, गंगा की धारा को अविरल और निर्मल बनाने में जुटी हुई है। हाल ही में, जगह-जगह से गंगा में जलीय जीवन के लौटने के जो प्रमाण मिले हैं, वे काफी उत्साहवर्धक हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें