-
भारत ने पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों का खंडन किया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया कि भारत ने उसके साथ बातचीत की इच्छा जतायी है। पाकिस्तान में मीडिया रिपोर्टों में विदेश कार्यालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गयी है। इसके मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को इस संबंध में पत्र लिखा है। इससे पूर्व खान ने मोदी के दोबारा सत्ता में आने पर उन्हें भेजे बधाई का पत्र में दोनों देशों के बीच बातचीत की इच्छा जतायी थी।
उन्होंने जम्मू कश्मीर विवाद और आतंकवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की पेशकश की थी। वहीं भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान की उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा गया है कि भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने को तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर उन रिपोर्टों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि स्थापित राजनयिक परंपराओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एवं विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से प्राप्त बधाई संदेशों का उत्तर दिया था। अपने संदेशों में मोदी एवं डॉ. जयशंकर ने कहा था कि भारत पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों से सामान्य एवं सहयोगपूर्ण संबंध चाहता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें