-
ताले को किया सीज, पीलीबंगा स्थित पैतृक मकान में भी दबिश
-
बजरी माफिया और पुलिस के बीच गठजोड़ का मामला
हनुमानगढ़, हरदीप सिंह, सच कहूँ। पूरे प्रदेश के लिए मॉडल बने जोधपुर के बासनी पुलिस थाने में बजरी माफिया और पुलिस के बीच गठजोड़ उजागर होने के बाद से भूमिगत हुए बासनी थाने के तत्कालीन प्रभारी संजय बोथरा पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीआई संजय बोथरा की संपति की भी जांच लगातार की जा रही है। इस क्रम में बुधवार अल सुबह करीब पांच बजे एसीबी की टीम ने हनुमानगढ़ व पीलीबंगा में दबिश दी। एसीबी हनुमानगढ़ की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशनाथ सिद्ध के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जंक्शन की राजस्थान आवासन मण्डल कॉलोनी में संजय बोथरा के मकान नंबर 4/420 पर दबिश दी तो ताला लगा मिला। इस कारण टीम मकान की तलाशी नहीं ले पाई।
एसीबी टीम ने मकान पर लगे ताले को सील कर गेट पर सूचना नोटिस चस्पा कर दिया। तकरीबन इसी दौरान टीम ने एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक शिवरतन गोदारा के नेतृत्व में पीलीबंगा में संजय बोथरा के चाचा राजू बोथरा के घर की ली तलाशी ली। संजय बोथरा व उनके परिजनों के नाम चल व अचल संपति के बारे में नगर पालिका कार्यालय से जानकारी एकत्रित की।
एसीबी हनुमानगढ़ के एएसपी गणेशनाथ सिद्ध ने बताया कि सीआई संजय बोथरा का हनुमानगढ़ जंक्शन के हाऊसिंग बोर्ड में एक मकान है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की ओर से सेशन न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रकरण श्रीगंगानगर से संजय बोथरा के नाम सर्च वारंट जारी किया गया था। इसी के तहत बुधवार को मकान की तलाशी लेने टीम गई तो मौके पर किसी के नहीं मिलने के कारण एसीबी कोर्ट के आदेश पर उनके मकान पर लगे ताले को सीज करने की कार्रवाई की गई है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भिजवाई गई है।
-
गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर चुकी है हाईकोर्ट
बजरी माफिया से बासनी थाने की बंधी का खेल सामने आने के बाद से फरार चल रहे पुलिस निरीक्षक संजय बोथरा को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। बोथरा ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग हाईकोर्ट से की थी लेकिन मंगलवार को हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब एसीबी ने बोथरा की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को संजय बोथरा के मकानों के सर्च वारंट जारी किए गए। एसीबी का मानना है कि संजय बोथरा को हिरासत में लेकर जांच की जानी है। इसके लिए उसे गिरफ्तार करना पड़ेगा। ऐसे में अगर संजय बोथरा एसीबी के समक्ष पेश नहीं हुआ तो उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।