बरसात से कहीं राहत, कहीं आफत

Relief from rain, somewhere in fright

गिदड़बाहा /कोटभाई। पिछले कई दिनों से पड़ रही कहर की गर्मी ने लोगों का बुरा हाल किया हुआ था और पारा भी 45 से पार जा चुका था परंतु बीती रात आई तेज आंधी व बरसात से लोगों को बड़ी राहत मिली, जिससे किसान भी खुश नजर आए। बरसात से किसानों को धान की फसल की रोपाई में मदद मिलेगी। जब इस संबंधी कुछ किसानों के साथ बात की गई तो उनका कहना है कि इस बरसात ने उनकी फसलों के लिए देसी घी का काम किया है, वहीं आम लोगों का कहना है कि गर्मी के कहर से इस बरसात के साथ सभी ने राहत की सांस ली है परंतु दूसरी तरफ इस तेज आंधी व बरसात के साथ कुछ किसानों के खेतों में लगे मोटरों वाले ट्रांसफर्मर के खंबे टूटने के कारण बड़ी परेशानी का कारण भी बन गई है।

इसके अलावा कई बड़े छोटे पेड़ टूटने कारण जहां कुछ रास्ते बंद हो गए वहीं ही गरीबों के लिए चुल्हा जलाने के लिए ईंधन का अच्छा जरीया भी बने। परंतु इस तेज आंधी व बरसात के कारण आसपास के क्षेत्र में बिजली के कुछ खंबे भी उखड़ गए और कई पेड़ टूट कर बिजली तारों पर गिरने कारण पिछले लगभग 14 घंटों से बिजली गुल रही, जिस कारण हर वर्ग को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।