बठिंडा(सच कहूँ/ सुखनाम)। बेटियों के स्व -रोजगार और उन को आर्थिक पक्ष से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक बठिंडा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की ओर से आज दो ‘सच नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सैंटरों’ की शुरूआत की गई प्रवीण इन्सां पत्नी अश्वनी इन्सां की रिहायश हजूरा कपूरा कालोनी मैन रोड/सी में खोले गए इस सैंटर में जसप्रीत इन्सां व प्रवीण इन्सां की ओर से लगभग 10 लड़कियां को प्रशिक्षण दिया जाएगा व दूसरा सैंटर महिंद्रजीत कौर इन्सां पत्नी गुरचेत सिंह इन्सां की रिहायश में खोला गया है।
इस सैंटर में कमला इन्सां, प्रीति इन्सां, महिंद्रजीत इन्सां व हरबंस कौर इन्सां द्वारा लगभग 14 लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिम्मेदार सुजान बहन सुरिन्दर कौर इन्सां ने सिलाई की शिक्षा हासिल करने की इच्छुक बेरोजगार लड़कियों को उनके साथ संपर्क कर यह हुनर हासिल करने की अपील भी की। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की बहन विनोद इन्सां, जिला सुजान बहन रमा इन्सां, एरिया भंगीदास करमजीत कौर इन्सां, भंगीदास कुलबीर इन्सां के अलावा अन्य सेवादार उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।