-
सरकार पर लगाया मांगों को न मानने का आरोप
-
मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराएगा शिष्टमंडल
बराड़ा (संदीप कुमार)। नगर पालिका बराड़ा के सफाई कर्मचारी संघ ने मंगलवार को जिला कार्यकारिणी के आह्वान पर काम छोड़कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। नपा कार्यालय में संघ प्रधान प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बैठक के दौरान कर्मचारी संघ ने स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को गत हड़ताल के दौरान दिए गए आश्वासन पूरा नहीं किया गया। जिससे सफाई कर्मचारियों ने आज एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखने का निर्णय किया है।
संघ ने सरकार को मांग संबंधी याद दिलाते हुए बताया कि सरकार ने कर्मचारियों को डीसी रेट देने, ई.पी.एफ. नंबर जारी करने, एस. आई. कार्ड प्रदान करने तथा वेतन के सामयिक भुगतान आदि मांगों को मानने का आश्वासन दिया था। परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी लोकसभा चुनाव में संघ द्वारा समर्थन दिए जाने के बावजूद अभी तक उनकी लंबित मांगों के प्रति कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
संघ ने चेतावनी देते हुए घोषणा की कि अगर सरकार द्वारा समय रहते उनकी न्याय संगत मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। संघ पदाधिकारियों के अनुसार एक शिष्टमंडल राज्य के मुख्यमंत्री से भेंट कर समस्या से अवगत करवाया। इस मौके पर उपप्रधान डिंपल सैहला, सचिव रोहित कुमार, राजेश, अशोक, संदीप, सुलोचन, मुकेश, मोंटी, भोला, रोबिन, सतपाल, ओमप्रकाश व सुखविंदर सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।