मुजफ्फरपुर से मुंबई जा रही अवध एक्सप्रेस को इटावा के बलराई स्टेशन पर रोका गया था
अवध एक्सप्रेस के कुछ यात्री ट्रैक पर बैठे थे, तभी राजधानी एक्सप्रेस गुजरी
हादसे के बाद दिल्ली जा राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर 10 मिनट तक खड़ी रही
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार यात्रियों की मौत हो गई। घटना बलराई स्टेशन पर हुई। छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिन्हें सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों मृतक कौशांबी के रहने वाले थे और सूरत जा रहे थे। वे ट्रेन रुकने पर गर्मी की वजह से ट्रैक पर बैठे हुए थे।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर से मुंबई जा रही अवध एक्सप्रेस करीब छह बजे बलराई स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराने के लिए ट्रेन को लूप लाइन पर रोका गया था। अवध एक्सप्रेस के यात्री गर्मी से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठे थे। तभी राजधानी एक्सप्रेस गुजरी और कई यात्री इसकी चपेट में आ गए।
मारे गए सभी लोग कानपुर से ट्रेन में चढ़े थे
इस हादसे में कौशांबी जिले के जीतू (20), पिंटू (21), सुरेंद्र कुमार (21), लालचंद्र (20) की मौत हो गई। ये सभी लोग रिश्तेदार थे और कानपुर से ट्रेन में चढ़े थे। घटना के बाद राजधानी एक्सप्रेस करीब दस मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।