हिरासत में मौत : रणवीर सिंह को तीन दिन की पुलिस हिरासत

Death in custody: Ranvir Singh gets three-day police custody
  • पुलिस निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के फरीदकोट की एक अदालत ने 19 मई को पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय जसपाल सिंह नामक युवक की मौत के मामले में गिरफ्तार रणवीर सिंह को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश कल दिया। रणवीर सिंह को सीआईए ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया था। जसपाल सिंह को रणवीर सिंह की झूठी शिकायत पर 18 मई को रत्ती रोड़ी गांव के गुरद्वारे से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि जसपाल सिंह की रणवीर सिंह की सौतेली बेटी से दोस्ती थी जिस कारण उसने पुलिस को गलत टिप दी थी कि गुरद्वारे में कुछ लोग हथियारों के साथ जमा हैं। जसपाल सिंह की 19 मई को हिरासत में मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस ने उसकी लाश ठिकाने लगा दी। बाद में उसी दिन शाम को पुलिस निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी।

मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम के सूत्रों ने बताया कि प्रकरण में एक और आरोपी रौशन सिंह को बठिंडा जेले से प्रोडक्शन वारंट पर फरीदकोट लाया गया है। रौशन सिंह आरोपी रणवीर सिंह और जसपाल सिंह दोनों के संपर्क में था। इस बीच फरीदकोट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को अपराध अन्वेषण शाखा में लगे सभी कैमरों की 18 और 19 मई की सीसीटीवी फुटेज पेश करने का आदेश दिया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।