निजी स्कूल में आग से दो बच्चों सहित तीन की मौत

Three children, including two children, died in a private school fire

हादसा : बिजली मीटर से निकली चिंगारी ने इमारत को आगोश में लिया

  • नीचे रेडीमेड की दुकान, ऊपर स्कूल और दूसरी मंजिल पर रहता था परिवार

फरीदाबाद (राजेन्द्र दहिया/सच कहूँ )।  शनिवार सुबह एक निजी स्कूल में लगी भीषण आग में दो बच्चे व एक महिला की धुएं में दम घुटने के कारण मौत हो गई है। बिजली के मीटर से एक बिल्डिंग में आग लगी थी इस बात की पुष्टि डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद ने की। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है। वहीं पूरे इलाके में इस मामले को लेकर लोग सन्न है। लेकिन जिले का कोई भी बडा अधिकारी इतनी बÞडी घटना होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा।

शनिवार सुबह डबुआ कॉलोनी स्थित एएनडी कॉन्वेंट स्कूल की इमारत में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। स्कूल से धुआँ उठता देख चारों तरफ चीख पुकार मच गई। स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर रह रहे स्कूल संचालक के परिवार के 2 बच्चे और एक महिला उसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में कुछ स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायरब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और

  • विधायक ने जताया दु:ख, पूर्व विधायक बोले-प्रशासन की लापरवाही

स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। आग की चपेट में आये परिवार को बाहर निकालने में काफी दिक्कतें आ रही थी। तब स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम ने दूसरी मंजिल की खिड़की को तोड़ा और सीढ़ी के सहारे सभी को बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक महिला नीता और पाँच वर्षीय बच्चे लक्की और लड़की यशिका की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह आग बिजली के शॉट शर्किट की वजह से लगी है, क्योंकि यहां बिजली के तारों का जाल फैला हुआ है। रास्ते में ट्रांसफार्मर है, जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।

डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर ने बताया कि डबुआ कॉलोनी में एक घर है, जिसमें ग्राऊंड फ्लोर पर रेडीमेट की दुकान खोल रखी है और फ्सर्ट फ्लोर पर प्ले स्कूल खोला हुआ है तथा सैकिंड फ्लोर पर वे खुद रहते हैं। सुबह अचानक मीटर में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फेल गई। हादसे में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई।

वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक नगेन्द्र भडाना ने कहा कि यह बेहद दु:खद हादसा है और प्रशासन को ओर सुरक्षा इंतजाम करने की जरूरत है। पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही तीन लोगों की जान गई है। उनका कहना था कि फायर बिग्रेड की गाड़ी का पाइप भी फटा हुआ था और रेस्क्यू के लिए भी प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।