लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है…

Where to go back, this body is also charity ...

दलीप कौर इन्सां की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान

  •  गांव गुरूसर जगह में दूसरा व ब्लॉक में 27वां हुआ शरीरदान

तलवंडी साबो। डेरा सच्चा सौदा की ओर से दी जा रही पवित्र शिक्षाओं पर चलते स्थानीय ब्लॉक के गांव गुरूसर के 15 मैंबर भोला सिंह इन्सां की माता दलीप कौर इन्सां के मरणोंपरांत मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल के लिए दान किया गया। यह गांव में दूसरा व ब्लाक में 27वां शरीरदान है। जानकारी अनुसार गांव गुरूसर की माता दलीप कौर इन्सां ने जीते जी शरीरदान व नेत्रदान करने के फार्म भरे हुए थे

जिनका अचानक संक्षिप्त बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया। उनके बेटे भोला सिंह, मेजर सिंह, पोते भूरा सिंह, जगरूप हैपी, जगसीर सिंह और सहित समूह परिवार ने सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला में मैडीकल रिसर्च के लिए शरीरदान कर दिया है जहां डॉक्टरी की शिक्षा ले रहे विद्यार्थी मानवीय शरीर संबंधी नयी रिसर्च करेंगे जो समूह समाज के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी। इस मौके अर्थी को कंधा देने की रस्म उनकी पुत्रवधू मलकीत कौर, पोती सरबजीत कौर इन्सां, सुखपाल कौर इन्सां, जसवीर कौर सहित परिवार के सदस्यों ने फूलों से सजी गाड़ी में रख कर गांव में से लेजाया गया। उधर गांववासियों ने डेरा सच्चा सौदा के उक्त समाज भलाई की कार्य की भरपूर प्रशंसा की।

इस मौके अध्यक्ष बाबू सिंह रीडर, अकाली दल के हलका अध्यक्ष भाग सिंह, सरपंच गुरजीत सिंह, प्यारा सिंह इन्सां, ब्लॉक भंगीदास सुखदेव सिंह, तरसेम सिंह इन्सां, दीदार सिंह, हाकम सिंह, निरंजन सिंह, बलदेव मित्तल, भिन्दरपाल इन्सां, कुलविन्दर नथेहा, संजीव इन्सां, पूर्ण सिंह इन्सां, हरबंस सिंह भंगीदास, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।