निपाह वायरस, छह लोगों के नमूने नगेटिव

Nipah virus, sample of six people nagative

कोच्चि। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने गुरुवार को कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में निपाह संक्रमण के चलते जो छह मरीज निगरानी केन्द्र में हैं उनकी जांच के नमूने नकारात्मक पाए गए हैं। सुश्री शैलजा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुणे की नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट लैब से मिली रिपोर्ट में सभी छह संदिग्ध निपाह मरीजों के नमूने नकारात्मक पाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि इस ताजा रिपोर्ट से काफी राहत मिली है और वायरस से निपटने की तैयारियां आगे भी जारी रहेंगी।
उन्होंने कहा कि निपाह से संक्रमित 23 वर्षीय छात्र के संपर्क में आने की वजह से बुखार से पीड़ित छह लोगों के नमूने पुणे की प्रयोगशाला भेजे गए थे। अलाप्पुझा में वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में किए गए प्राथमिक परीक्षण में भी छह मरीजों के नमूनों में निपाह संक्रमण की पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि कोठामंगलम अस्पताल में भर्ती एक अन्य व्यक्ति के खून के नमूने गुरुवार को जांच के लिए पुणे भेजे जाएंगे।

अस्पताल सूत्रों ने कहा कि कॉलेज के छात्र पर रेबाविरिन दवा का असर दिखायी दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन निपाह के प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में 314 लोगों को निपाह संक्रमण की पुष्टि के बाद विशेष निगरानी में रखा गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।