अलवर के सपूत को 4 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

4-year-old son of Alwar sends love
  • 8 वर्ष से असम राइफल्स में तैनात थे

अलवर। अलवर जिले के मांढण गांव के हुड़िया खुर्द निवासी सैनिक मनोज यादव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। मनोज यादव का अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी दौरान निधन हो गया था। उनके पार्थिव देह को सोमवार देर शाम उनके गांव लाया गया, जहां मंगलवार सुबह उन्हें सैनिक सम्मान के साथ विदाई दी। सैनिक मनोज यादव के 4 साल के बेटे मयंक यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखे भर आई। इससे पूर्व उनकी अंतिम यात्रा में ‘भारत माता की जय व वंदे मातरम’ के नारे गूंजते रहे। मृतक मनोज यादव को गार्ड आफ आनर दिया गया। मनोज यादव के अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ के अधिकारी, अलवर सांसद महंत बालक नाथ, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, पूर्व सांसद करण सिंह यादव, आदि मौजूद थे।

वे सीआरपीएफ के असम राइफल्स में अरूणाचल प्रदेश में तैनात थे। जवान मनोज यादव 8 वर्ष से असम राइफल्स में तैनात थे। 29 वर्षीय मनोज यादव के 4 वर्ष का बेटा और 2 वर्ष की बेटी है। वे 21 साल की उम्र में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। मृतक के परिवार को 1 जून को उनकी मृत्यु की सूचना मिली।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।