मुखाग्नि देकर पूज्य गुरुजी की प्रेरणा पर चढ़ाए फूल
हनुमानगढ़। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए हनुमानगढ़ ब्लॉक के एक डेरा अनुयायी परिवार की बेटियों ने बेटों के बराबर फर्ज निभाते हुए अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। यही नहीं इससे आगे बढ़कर उन्होंने अपनी मां की पावन देह को मुखाग्नि देकर अनूठी मिसाल कायम की। सात मैम्बर श्यामलाल गर्ग इन्सां ने बताया कि जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड पर संचालित प्रतिष्ठान अल्पना कैटर्स के संचालक अनिल गक्खड़ की बहन बबली (55) धर्मपत्नी जीवनराम आहुजा गत दिनों अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजी।
इसके बाद जब घर से अर्थी उठाने की बारी आई तो बबली की बेटियों दीपिका इन्सां पत्नी पंकज शर्मा व अल्पना इन्सां पत्नी मनु ने पूज्य गुरुजी की शिक्षाओं पर चलते हुए अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद श्मशान भूमि में मुखाग्नि देकर बेटियों को बेटों के बराबर दर्जा देने की पूज्य गुरुजी की प्रेरणा पर फूल चढ़ाए। इस दौरान काफी तादाद में साध-संगत, शहर के नागरिक, सगे-संबंधी मौजूद रहे।
-
दस परिवारों को राशन वितरित
हनुमानगढ़। सचखण्डवासी बबली (55) पत्नी जीवनराम आहुजा के नमित नामचर्चा में परिजनों ने दस जरुरतमंद परिवारों को एक माह की राशन सामग्री वितरित की। सात मैम्बर कमेटी के श्यामलाल इन्सां ने बताया कि बहन बबली आहुजा गत दिनों मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजी थी। उनके नमित हुई नामचर्चा में परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए दस जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। नामचर्चा में काफी संख्या में साध-संगत व सगे-संबंधी मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।