चार को टोको ‘जन जागरुकता हस्ताक्षर अभियान का आगाज
टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर शुक्रवार को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए एक अभिनव पहल’ दो को रोको,चार को टोको ‘जन जागरुकता अभियान की जानकारी दी तथा चिकित्साकर्मियों ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से जागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया तथा जागरुक लोगों से इस बोर्ड पर हस्ताक्षर करवा कर शपथ दिलवाई जाएगी कि वे स्वयं तम्बाकू का सेवन करने वालों को इससे होने वाली बीमारियों एवं दुष्प्रभावों से अवगत करवाएंगे और उसकी यह बुरी आदत छुड़वाने की हरसम्भव कोशिश करेंगे।
इस मौके पर डॉ.दिलजोत सिंह ने लोगों को तम्बाकू के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। वे स्वयं जब किसी को तम्बाकू का सेवन करते देखते हैं, तो उसे अवश्य टोक देते हैं। चिकित्सा विभाग के समस्त ब्लॉकों आॅफिस व सीएचसी पर लगाए जाएंगे। सरकारी आॅफिसों के अधिकारियों-कर्मचारियों से आग्रह किया जाएगा कि वे अधिकाधिक संख्या में इस जन-जागरुकता हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत जनमानस को जोड़ें।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।