किसान खरीफ की बुआई के पहले करें बीज का शत-प्रतिशत बीज शोधन: सोराज

Farmer

लखनऊ  (एजेंसी)

किसानों को सलाह दी है कि खरीफ की बुआई के पहले मुख्य फसलों के बीज का शत-प्रतिशत बीज शोधन करें, क्योंकि ऐसा न करने से उनमें रोग लगने की संभावना रहती है और कभी-कभी पूरी फसल तक नष्ट हो जाती है ,इस लिए क्षति रोकने के लिए बुवाई के पहले सभी फसलों के बीज का शत-प्रतिशत शोधन कराया जाना नितान्त आवश्यक है।

राज्य के कृषि निदेशक सोराज सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बगैर बीज शोधन के जब किसान फसलों की बुवाई करता है तो ,रोग लगने की संभावना अधिक रहती है और फसलों को होने वाली क्षति का करीब 26 प्रतिशत बीज शोधन किए बुआई करने किसान को उठानी पड़ती ता है।

इस किसानों को सलाह दी है जब भी वह कोई फसल की बुआई करने सबसे पहले बीज शोधन का कार्य शत-प्रतिशत कराया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बगैर बीज शोधन फसल बुआई करने से कभी-कभी महामारी का रूप ले लेती है और रोग के प्रकोप से शत-प्रतिशत तक फसल नष्ट होने की सम्भावना बनी रहती है। अतः बुवाई से पूर्व सभी फसलों में बीज शोधन का कार्य शत-प्रतिशत कराया जाना चाहिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।