हरियाणा में नहीं होने देंगे सूरत जैसा अग्निकांड

Surat burning fire will not happen in Haryana

सख्ती। हरियाणा में सूरत जैसी घटना को रोकने के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने उठाया कड़ा कदम

  • एक माह में होगी हर बहुमंजिला ईमारत की जांच
  • पंचकूला में स्थापित होगा मास्टर फायर कन्ट्रोल रूम
  • हरियाणा में हैं 86 दमकल केंद्र व 434 दमकल वाहन

सच कहूँ न्यूज चंडीगढ़। सूरत अग्निकांड में मारे गए दर्जनों की घटना के बाद हरियाणा सरकार ने कमर कस ली है। हरियाणा सरकार नहीं चाहती कि प्रदेश में कहीं भी ऐसी घटना हो, इसलिए सरकार एक महीने के भीतर सभी ईमारतों की जांच करवाएगी। अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्कूलों कॉलेजों, अस्पतालों, होटलों, आडिटोरियमों, कोचिंग सेंटरों, सिनेमाघरों, हास्टलों तथा बहुमंजिला ईमारतों में एक माह के अन्दर निरीक्षण करवाया जायेगा। इसके अलावा निदेशालय अग्निशमन सेवा, हरियाणा, पंचकूला में मास्टर फायर कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। प्रदेश की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन बुधवार को यहां अग्निशमन सुरक्षा के संबंध में ली गई बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रही थी।

उन्होंने कहा कि स्कूलों कॉलेजों, अस्पतालों, होटलों, आडिटोरियमों, कोचिंग सैंटरों, सिनेमाघरों, हॉस्टलों तथा बहुमंजिला इमारतों में निरीक्षण तीन चरणों में किया जायेगा। पहले चरण में नगर निगमों में, दूसरे चरण में नगर परिषदों में तथा तीसरे चरण में नगर पालिकाओं में निरीक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशा के सभी जिलों में निरीक्षण के लिए कमेटियां बनाई जाएंगी जिनमें संयुक्त आयुक्त, नगराधीश, सहायक मंडल अग्निशमन/दमकल केन्द्र अधिकारी शामिल होगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निदशालय अग्निशमन सेवा, हरियाणा, पंचकूला में मास्टर फायर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।

जहां से प्रदेश में कहीं भी आग लगने की स्थिति में जिले के अन्दर एवं बाहर से जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जा सके। इस कार्य के लिए अग्निशमन सुरक्षा के लिए ऐप भी तैयार किया जाएगा। उन्होने कहा कि आग लगने की स्थिति में बचाव उपायों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से डाक्यूमेंट्री भी तैयार करवाई जायेगी। इसके अलावा,शैक्षणिक संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण एवं महानिदशक समीर पाल सरों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बहुमंजिला ईमारतों की सूची तैयार करने के निर्देश

निकाय मंत्री ने अफसरों को प्रदेश की सभी बहुमंजिला इमारतों की सूची तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे चलने वाले सभी वैध एवं अवैध कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 86 दमकल केंद्र कार्य कर रहे हैं, जिनमें 434 गाडियां दी गई हैं। इसके अलावा , 57 गाडियों में फ्रेबरिकेशन का कार्य चल रहा है और इन्हें जल्द ही दमकल केंद्रों में भेजा जायेगा।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1408 फायरमैन कार्यरत हैं तथा 1048 फायर आॅपरेटर के पदों को भरने के लिए मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा हुआ है।

101 मीटर उंचा हाईड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदेगी सरकार

शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि बहुमंजिला ईमारतों की अग्नि सुरक्षा के लिए प्रदेश में 2 हाईड्रोलिक प्लेटफार्म उपलब्ध है। इसके अलावा 32 मीटर उंचाई के 2 हाईड्रोलिक प्लेटफार्म, 55 मीटर उंचाई की दो टर्नटेबल लैडर, 70 मीटर उंचाई के दो हाईड्रोलिक प्लेटफार्म तथा 101 मीटर उंचाई का एक हाईड्रोलिक प्लेटफार्म के खरीद की प्रक्रिया चल रही है । उन्होने बताया कि प्रदेश में फायर फायटिंग स्कीम तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र आनलाईन प्रदान किये जा रहे हैं। भवनो को अग्निशमन सुरक्षा की दृष्टिगत भवन प्लान स्कीम को राइट टु सर्विस एक्ट के दायरे में किया गया है जिसके फलस्वरूप संबंधित प्रार्थियों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

इन ईमारतों की होगी सख्ती से जांच

  • स्कूल
  • कॉलेज
  • अस्पताल
  • होटल
  • आडिटोरियम कोचिंग सैंटर
  • सिनेमाघर
  • हास्टल
  • बहुमंजिला ईमारत

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।