- अयोध्या में दिवाली पहले किसने रोका था?
वाराणसी (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले प्रचंड बहुमत को ‘वोट बैंक की राजनीति’ के विनाश का परिचायक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम करेगी। मोदी ने अपने सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने दुनियां की 11वीं अर्थव्यवस्था के तौर पर यात्रा शुरू की और छठे स्थान पर पहुंच गए। पांचवें स्थान पर पहुंचने वाले हैं जबकि लक्ष्य तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने का है जिसके लिए हम काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 एवं 2019 के लोक सभा एवं 2017 के विधान सभा चुनावों में मिली भाजपा की जीत को ‘हैट्रिक’ बताते हुए उन्होने कहा कि लोकसभा के दो और विधान सभा के एक चुनाव परिणामों ने राजनीतिक पंडितों के गुणा-भाग को गलत साबित किया है।
जनता ने भाजपा की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की राजनीति को समझते हुए वोट के माध्यम से यह साबित कर दिया के ‘सामाजिक केमिस्ट्री’ गुणा-भाग से ऊपर होती हैं। उत्तर प्रदेश और देश के सामान्य आदमी ने राजनीतिक पंडितों के गुणा-भाग को उलटपुलट कर यह साबित किया अनपढ़ व्यक्ति भी राजनीतिक पंडितों से कहीं अधिक सामाजिक समझ रखता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।