उपायुक्तों ने लिया तैयारियों का जायजा
कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, रहेगी पैनी नजर
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने अब कुछ ही वक्त बचा है।
वीरवार को अंबाला, भिवानी-महेन्द्रगढ़, रोहतक, गुड़गाँव, सोनीपत, फरीदाबाद, हिसार, सिरसा, करनाल और कुरुक्षेत्र सीटों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इससे एक ओर जहां प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टियों की प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी हुई है। अब देर सायं तक मतगणना के बाद ही असली तस्वीर सबके सामने आएगी। इससे पूर्व बुधवार को सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों ने 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे शुरू होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। इसके अलावा एक टेबल सहायक रिटर्निंग अधिकारी व पर्यवेक्षक की लगाई गई है। मतगणना की प्रत्येक टेबल पर एक काऊंटिंग सुपरवाईजर व दो अटैंडेंट लगाए गए हैं। मतगणना टेबल पर जाली के दूसरी तरफ प्रत्येक प्रत्याशी का एक काउंटिंग एजेंट भी उपस्थित रहेगा। इसके अलावा अगर कोई काउंटिग एजेंट कंट्रोल यूनिट में दिखाए गए रिजल्ट को दोबारा देखना चाहता है तो उसे कंट्रोल यूनिट में दोबारा मतों की संख्या दिखाई जाए। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मशीनों के मतों की गणना होने के बाद फार्म 17सी का पार्ट-2 भरकर सुपरवाईजर व काउंटिंग एजेंटों के हस्ताक्षर करवाकर उसकी एक प्रति सहायक रिटर्निंग अधिकारी या पर्यवेक्षक को देनी होगी। उन्होंने कहा कि यह काम आसान है, लेकिन सावधानियां रखनी भी जरूरी है।
मतगणना में गलती तो टेबल अधिकारी दोषी
अगर मतगणना के दौरान पर्यवेक्षक या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किसी मशीन की मतगणना को दोबारा चैक किया जाता है और मतगणना में कोई फर्क आता है तो संबंधित टेबल के अधिकारी व कर्मचारी दोषी माने जाएंगे। इसलिए प्रत्येक टेबल पर मतगणना के दौरान सावधानी से काम किया जाए।
पर्चियों की गणना के चलते होगी देरी
उन्होंने कहा कि इस बार मतगणना के रिजल्ट में देरी होगी क्यों कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों की वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की भी गिनती की जाएगी। पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए अलग स्टाफ व स्थान निर्धारित किया गया है, जहां 20 टेबल लगाई जाएंगी।
ये चीजे ले जाना वर्जित
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक पार्टियों व प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट मतगणना केन्द्र में मोबाईल, पैन, कागज, किसी भी प्रकार की नुकीली चीज, बीड़ी व माचिस, बैल्ट इत्यादि सहित किसी भी प्रकार का अतिरिक्त सामान मतगणना केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।