अंडमान एजैंसी । अंडमान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप बीती रात 12:39 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 आकी गई है। अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कुछ समय से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के क्षेत्र में भूकंप के काफी झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार को निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 4.5 मापी गई है।
जानें, क्यों आता है भूकंप
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं।
भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें
- भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं
- अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें
- वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें
- भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं
- भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।