क्राईम ब्रांच ने छापेमारी कर तूड़ी के कमरे से किए बरामद
सच कहूँ/राजू ओढां। फरीदाबाद क्राईम ब्रांच ने ओढां थाना क्षेत्र के गांव बनवाला में एक घर में तूड़ी में छुपाकर रखी 4 थैलों में भरी लाखों रुपए की सिक्कों के रूप में नकली करंसी बरामद की है। चर्चा है कि ये मामला सोमवार को बहादुरगढ़ में नकली सिक्के बनाने की फैक्टरी के हुए भंडाफोड़ का हिस्सा है। क्राईम ब्रांच ने कितनी नकली बरामद की है अभी तक इसकी जानकारी नहींं मिल पाई।
वहीं इस मामले में ओढां पुलिस ने उनके पास कोई जानकारी न होने की बात कही है। मंगलवार सुबह फरीदाबाद क्राईम ब्रांच की टीम ने भड़ोलयांवाली निवासी शिशपाल नामक युवक को साथ लेकर उसके मामा के लड़के बनवाला निवासी जगदीश नामक व्यक्ति के घर दबिश दी। बताया जा रहा है कि उस वक्त घर में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थी। टीम ने साथ लाए युवकी की निशानदेही पर तूड़ी के गैरेज से तूड़ी के नीचे छुपाकर रखे 4 थैलों में भरे 5-5 रुपए के सिक्के बरामद किए। इससे पहले कि गांव के लोग एकत्रित होते क्राईम ब्रांच टीम करंसी लेकर निकल गई।
सोमवार को बहादुरगढ़ में हुआ था नकली सिक्के बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़
सामने आ रहा है कि शीशपाल बीते दिन सोमवार राात्रि को अपने ममेर भाई जगदीश के घर आया था। जहां उसने 4 थैलों में भरे 5-5 रूपये के नकली सिक्के तूड़ी से भरे गैरेज में छुपा दिए। बताया जा रहा है कि क्र ाईम ब्रांच पुलिस ने बीते दिन बहादुरगढ़ में 5-5 रूपये के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। जिसमें शीशपाल के तार जुड़े होना सामने आने के बाद उसे ये संदेह था कि पुलिस उस तक जरूर पहुंंचेगी। इसी भय के चलते उसने नकली करंसी को एक व्यक्ति के साथ मिलकर सोमवार को अपने मामा बनवाला निवासी जगदीश के घर छुपा दी और फरार हो गए।
इस छापेमारी बारे क्राईम ब्रांच ने ओढां पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। हमें नहीं पता कि क्राईम ब्रांच ने बनवाला से कितने नकली सिक्के बरामद किए हैं। इस मामले में जो भी कार्रवाई है वो फ रीदाबाद क्राईम ब्रांच ही कर रहा है।
-पवन कुमार, थाना प्रभारी (ओढां)
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।