व्यवस्थापक व अध्यक्ष पर एक करोड़ के गबन का आरोप
व्यवस्थापक ओम प्रकाश कस्वां पहले भी हो चुका था निलम्बित
तारानगर, बुधराम। तारानगर के निकटवर्ती ग्राम आनंदसिंह पुरा की सहकारी समिति के व्यवस्थापक ओम प्रकाश कस्वां व अध्यक्ष शुभकरण राहड़ पर मिलीभगत कर करीब एक करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप लगाया गया है । ग्राम पंचायत आनंदसिंह पुरा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर चूरू को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत आनंदसिंहपुरा के 692 व्यक्तियों के नाम से लॉन स्वीकृत हुए है जिसमें से करीब 300 व्यक्तियों के नाम से जालसाजी कर लोन उठा लिया गया व उनका कर्जामाफी भी करवा लिया, लेकिन आज तक उन लोगों के ये भी पता नहीं लगा कि उनके नाम से लोन भी किसी ने ले रखा है क्या।
मुकेश राहड़ ने बताया कि नाबालिग स्कूल में पढ़ने वाले छात्र उपेन्द पुत्र पूर्णमल कक्षा 8, गायत्री पुत्री शीशराम कक्षा 12, अक्षय कुमार पुत्र शीशराम कक्षा प्रथम वर्ष कॉलेज , प्रमिला पुत्री सुभाष चन्द्र कक्षा 12, राजकुमार पुत्र सुभाष चन्द्र कक्षा 11, राजपाल पुत्र प्रदीप कुमार कक्षा 11 सहित न जाने कितने छात्रो के नाम से फर्जी तरीके से लोन उठाकर फिर लोन को माफ करवाकर लाखों रुपए हड़प लिये।
राहड़ ने बताया कि व्यवस्थापक ओमप्रकाश कस्वां ने 2014 में सहकारी समिति से 72 लाख रुपए जालसाजी कर उठा लिये थे तत्पश्चात समिति ने 72 लाख की रिकवरी ओम प्रकाश कस्वां से करवाने के बाद वापिस व्यवस्थापक पद पर बहाल भी करवाया दिया था। ढ़ाणी आशा के ही भूतपूर्व फौजी राजेन्द्र कस्वां ने बताया कि उक्त मामले में दी चूरू सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक तारानगर का मैनेजर, आनंदसिंह पुरा सहकारी समिति अध्यक्ष शुभकरण राहड़ व व्यवस्थापक ओम प्रकाश कस्वां की मिलीभगत से ही इस तरह का गबन सम्भव है यदि इसकी जांच होती है तो कई और अधिकारीयों के नाम भी सामने आने की सम्भावना है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।