वीडियो वायरल होने पर पहुंची स्थानीय पुलिस
सिक्कों से भरा मटका मिलने की भी सूचना
जोधपुर। जिले के पीपाड़सिटी में सोमवार को खुदाई कार्य दौरान पुराने चांदी के सिक्के निकलने की घटना से सनसनी फैल गई। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में सिक्के ढूंढने की होड़ मच गई। सूचना पर डांगियावास पुलिस थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दरअसल, पीपाड़सिटी-पंचायत समिति क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सालवा कलां में एक प्राचीन धार्मिक मठ के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। इसी के चलते सोमवार को खुदाई कार्य के दौरान चांदी के पुराने सिक्के निकलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
रियासत काल के चांदी के सिक्के मिलने से ग्रामीण उमड़ पड़े और खुदाई करने लगे। जिनमें कुछ को काफी मात्रा में सिक्के मिले हैं। इस सूचना के बाद से ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी मठ में निमार्णाधीन स्थल पर हाथों से मिट्टी की खुदाई करने में जुट गए हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अब तक एक हजार से अधिक सिक्के यहां से निकाले जा चुके हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिक्कों से भरा एक मटका भी मिला है। ये मत घेवरपुरी के नाम से भी जाना जाता हैं। घटनास्थल पर सिक्के मिलने का वीडियो वायरल होते ही डांगियावास पुलिस भी मौके पर हालत को नियंत्रित करने को लेकर पहुंच गई हैं। डांगियावास थाना प्रभारी हरीश सोलंकी ने बताया कि चार-पांच दिन से खुदाई का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने बताया कि मटका जैसा कुछ मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।