लोकसभा चुनाव 2019 : पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए होगा खतरे का संकेत
चुनाव में ममता के निशाने पर सीधे पीएम मोदी ही रहे
पश्चिम बंगाल में सभी चरण में हिंसा
नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में कुछ राज्?यों में बेहद दिलचस्?प मुकाबला देखने को मिला। इनमें उत्तर प्रदेश जहां पर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई शामिल है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल जहां पर सत्?ता पर काबिज टीएमसी या यूं कहें कि ममता बनर्जी से भाजपा की सीधी टक्?कर थी। यहां पर सभी सातों चरणों में मतदान हुआ था।
इस दौरान यहां पर हिंसा भी देखने को मिली। इसको कहा जा सकता है कि जिस तरह से सीपीएम के दौर मे राज्?य में चुनावी हिंसा होती थी, ठीक उसी तर्ज पर इस बार भी यहां पर हिंसा का दौर चला। पश्चिम बंगाल की बात चली है तो आपको ये भी बता दे कि इस लोकसभा चुनाव में राज्?य की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को खूब खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं उन्?होंने पीएम को उठक बैठक करवाने तक की बात कही थी। इस तरह के विवादित बयानों ने इस लोकसभा चुनाव को और अधिक दिलचस्?प बना दिया। इसके अलावा जहां केंद्र के निशाने पर राज्?य के अधिकारी रहे तो वहीं ममता के निशाने पर सीधे पीएम मोदी ही दिखाई दिए।
राज्य में लोग कमल का साथ कभी नहीं देंगे: ममता
चुनाव के दौरान आए चक्रवाती तुफान के दौरान ममता ने पीएम से मुलाकात तो दूर बात करने तक से इनकार कर दिया। इस पूरे चुनाव में ममता केंद्र की भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बयान कहती दिखाई दीं। उन्?हें पूरा भरोसा है कि राज्?य में लोग कमल का साथ कभी नहीं देंगे। लेकिन, रविवार को आए एग्जिट पोल ने राज्?य में जिस तरह से भाजपा को फायदा मिलते दिखाया है वह कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। आज तक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार बंगाल में भाजपा को 19 से 23 सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल के ये नतीजे इस लिए भी चौकाने वाले हो सकते हैं क्?योंकि दीदी के लिए पश्चिम बंगाल गढ़ बन गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।