दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में माफिया भूरी को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर राजकुमार (Mafia beaten to death SI by making a video of selling illegal liquor) को शराब माफिया ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। घटना रविवार रात राजधानी के विवेक विहार इलाके में हुई। परिजन का आरोप है कि राजकुमार इलाके में अवैध शराब बेचने का वीडियो बना रहे थे। इसी बात को लेकर उनका माफिया भूरी से विवाद हो गया। परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में भूरी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई राजकुमार दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में तैनात थे
डीसीपी (शहादरा) मेघना यादव ने बताया कि चश्मदीदों के मुताबिक, एसआई राजकुमार और हमलावर के बीच किसी वीडियो को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस राजकुमार को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी।
बदला लेने की फिराक में था माफिया: परिजन
परिजन के मुताबिक, माफिया भूरी के अड्डे के पास जब से पुलिस का बूथ बना था, तब से वह राजकुमार से बदला लेने की फिराक में था। माफिया और इंस्पेक्टर एक ही इलाके में रहते थे। राजकुमार कई बार इलाके में अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत कर चुके थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।