झज्जर (संजय भाटिया)।
झज्जर की मातनहेल अनाजमंडी में शुक्रवार को हथियारबंद लुटेरों ने एक आढ़ती से 33 लाख रुपये लूट लिए। लुटेरे एक कार में सवार होकर आए थे और लूटकी घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने पीड़ित आढ़ती के साथ जमकर मारपीट भी की। लुटेरों के हमले से बुरी तरह घायल आढ़ती को झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी अनुसार झज्जर की मातनहेल अनाज मंडी में मंजीत पुत्र धर्मबीर आढ़ती का काम करता है। शुक्रवार को मंजीत को करीब चालीस लाख रूपए का भुगतान करना था। इसी के चलते उसने करीब सात लाख रुपये की पेमेंट भी कर दी थी। अभी वह भुगतान के लिए अन्य आढ़तियों व किसानों का इंतजार कर रहा था कि उसी दौरान स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर करीब आधा दर्जन नकाबपोश मंजीत के यहां आए। पहले तो उन्होंने मंजीत के साथ जमकर मारपीट की और बाद में उससे 33 लाख रुपये छीनकर फरार हो गए।
लुटेरों के हमले का शिकार आढ़ती मंजीत को उसी समय उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी अरविन्द शर्मा नागरिक अस्पताल पहुंचे और घायल आढ़ती से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद एसपी से इस बारे में फोन पर बातचीत की। एसपी अशोक कुमार ने इस बारे में जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन दिया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।