साध-संगत को मानवता भलाई कार्य करने बारे किया प्रेरित
भादरा (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ जिले के ब्लॉक भादरा के गांव डुगंराना में नैत्र व शरीरदानी प्रेम प्रकाश चौपड़ा इन्सां को श्रद्धांजलि स्वरूप गांव डुगंराना में विशेष नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ब्लॉक भादरा, मेहराना, नेठराना, सिद्धमुख, राजगढ एवं तारानगर आदि की साध-संगत ने शिरकत शरीरदानी प्रेमप्रकाश चौपड़ा इन्सां को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। प्राप्त जानकारी अनुसार के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा बोलकर नामचर्चा का श्ुाभारंभ किया। वहीं ब्लाक भादरा के दुलीचन्द इन्सां ने सानिध्य में आयोजित नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा सरसा की 45 मेम्बर व जिम्मेवारों ने भाग लिया।
दीन-दुखियों की मदद में तत्पर रहने की अपील
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा अनुयायी जीते जी तो मानवता भलाई के लिए आगे रहते ही हैं, लेकिन मरने के बाद इंसानियत के लिए ऐसी मिसाल दे जाते हैं कि हर कोई उन्हें सलाम् करता है। ऐसा ही कर कर दिखाया है देहदानी प्रेम प्रकाश इन्सां (41) पुत्र दाताराम इन्सां गाव डुंगराना ब्लॉक भादरा ने। जिसने मरणोपरांत अपना शरीर व नेत्र मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। इसी दौरान कविराज भाइयों ने साध-संगत से दीन-दुखियों की मदद में तत्पर रहने की अपील की। सतगुरू की महिमा के गुणगान के साथ ही प्रारम्भ हुई नामचर्चा मे भारी संख्या मे उपस्थित साध-संगत ने पूज्य गुरू जी द्वारा दी जा रही पावन प्रेरणा पर चलकर मानवता भलाई के कार्यो में अग्रणी रहने की अपील की।
इस अवसर पर अमीचन्द, हरदेव, बालकिशन व निरंजन कुमार संख्या में ब्लॉक की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग, सुखदेव सिंह दीवाना, 45 मैंबर राजाराम, हरदम सिंह पटवारी, ज्ञान नम्बरदार, रामफल, भादरा ब्लॉक से केसरा राम इन्सां, मनीराम, नत्थूराम, हीरालाल सोनी इन्सां, राजवीर इन्सां जिताराम, रूपाराम इन्सा, जयसिंह इन्सां, लिच्छीराम इन्सां, डॉ. देवीलाल गेदर इन्सां, सतवीर, मा. बलराम इन्सां, खेताराम इन्सां, बलराम ढ़ाका इन्सां, बीरबल इन्सां, भूपेन्द्र इन्सां, 45 मैंबर बहन ज्ञानो इन्सां, 45 मैंबर अमरपाली इन्सां, बादो इन्सां, सरस्वती इन्सां, सरोज इन्सां, कमला इन्सां, दरियासिंह आदि सेवादार मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।