वाहनों में लगे लाउडस्पीकर लगा सावधानी व बचाव के आडियो द्वारा कर रहे जागरूक
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली
डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज।
जिले में वीरवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य था कि मच्छरों से होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में जनमानस को जागरूक करना। इस मौके पर सीएमएचओ कार्यालय सहित सभी ब्लॉकों में जागरुकता रैली निकाली गई, जिसमें डेंगू, मलेरिया, जीका व चिकनगुनिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. अरुण कुमार ने वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सीएमएचओ ने बताया कि डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सभी मिलकर कुछ बेहतर कर सकते हैं। हर वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाने का उद्देश्य डेंगू के बारे में जागरुकता प्रसारित, निवारक कार्रवाई की पहल और रोग के संचारण वाले मौसम के समाप्त होने तक डेंगू को नियंत्रित करना है। सीएमएचओ कार्यालय के साथ-साथ समस्त ब्लॉकों में भी जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। हनुमानगढ़ में बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा ने स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अन्य ब्लॉकों में वाहन रैली में आडियो के जरिए डेंगू की जानकारी दी गई। नगर परिषद् की ओर से कचरा संग्रहण के लिए रखे गए आॅटो रिक्शा के जरिए भी शहर में प्रचार किया गया। इन वाहनों में लगे लाउडस्पीकर पर डेंगू से सावधानी एवं बचाव के आॅडियो के जरिए लोगों को जागृत किया गया।
बंटवाए पम्फलेट्स
चिकित्सा कर्मियों ने शहर में घूम-घूम कर पम्फलेट्स बंटवाए व मौखिक जानकारी दी। बसों, रिक्शा सवारियों, सब्जी विक्रेताओं सहित राहगीरों को भी प्रचार-सामग्री वितरित की गई। उन्हें डेंगू से होने वाले हानिकारक प्रभावों से अवगत करवाया गया। इसके साथ-साथ विभिन्न ट्रेनिंग में भी आवश्यक जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों, एएनएम व आशा कार्यकतार्ओं ने घर-घर जाकर कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज आदि की जांच की गई। जहां भी उन्हें जमा पानी मिला, उसे नाली में बहा दिया गया। जहां भी जमा पानी मिला, वहां एमएलओ का छिड़काव किया गया।
लारवा का प्रदर्शन
चिकित्सा अधिकारियों व प्रभारियों ने ओपीडी में लार्वा का प्रदर्शन कर बताया कि कैसे जमा हुए पानी में मच्छर पनपते हैं। वहां उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई कि आप सभी घरों में पानी इकट्ठा ना होने दें। कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायर इत्यादि की भी जांच कर लें कि कहीं इनमें पानी तो इकट्ठा नहीं हो रहा। उन्हें पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियों आदि को भी ढक कर रखने की सलाह दी।
आईईसी कॉर्नर स्थापित
समस्त चिकित्सा संस्थानों में आईईसी कॉर्नर स्थापित कर डेंगू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले रोगियों, उनके परिजनों एवं अन्यों को पम्फलेट्स व प्रचार सामग्री देकर जागरूक किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।