बैंक मैनेजर पर भी चलाई गोली, बाल-बाल बचा
बैंक मैनेजर ओर गोली चलाने के लिए बंदूक में कारतूस भरते आरोपी को सीआई के कर्मचारियों ने किया काबू
समाना(सुनील चावला)। बस स्टैंड नजदीक स्थित बैंक आॅफ इंडिया की ब्रांच में बैंक की सुरक्षा के लिए रखे सुरक्षा गार्ड ने अपने ही बैंक के डिप्टी मैनेजर को गोली मार दी, जबकि एक ओर गोली बैंक मैनेजर पर भी चलाई परंतु वह किसी तरह बच गया और वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद बैंक में भगदड़ मच गई और बैंक के सभी कर्मचारी काम काम छोड़ कर बैंक से बाहर भाग गए। गोली चलने कारण डिप्टी मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पटियाला रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा कर्मचारी निर्मल सिंह को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन डिप्टी मैनेजर योगेश सूद ने बताया कि सुरक्षा गार्ड निर्मल सिंह की कुछ दिन पहले इस बैंक से किसी अन्य जगह बदली हो चुकी है जिस कारण वह परेशान चल रहा था। आज वह अपनी करवाई हुई एफडी व ब्याज कम मिलने की शिकायत को लेकर वह मेरे साथ बहस करने लगा, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर मेरे पर गोली चला दी। बैंक के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि डिप्टी मैनेजर को गोली मारने के बाद उसने बैंक मैनेजर सोमदीप सिंह पर भी उसने गोली चाही परंतु वह केबिन की छत पर लगी और मैनेजर ने मौके से भागकर व नजदीक सीआईएए स्टाफ में जाकर अपनी जान बचाई और अन्य स्टाफ ने भी अपना काम छोड़ कर बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। बैंक मैनेजर के पीछे भागते निर्मल ने जब अपनी रायफल में ओर कारतूस भरने शुरू किए तो सीआईए स्टाफ के कर्मचारियों ने निर्मल सिंह को काबू कर लिया और घायल डिप्टी मैनेजर योगेश सूद को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल रैफर कर दिया गया।
इस संबंधी डीएसपी समाना जसवंत सिंह मांगट के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड को मौके पर काबू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड की अपने ही बैंक अधिकारियों के साथ किसी एफडी व ब्याज कम मिलने के कारण बहस हुई थी, जिसके बाद उसने गोली चला दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।