19 मई को होने वाले चुनावों के लिए फतेहगढ़ साहब लोकसभा हलके में बनाए जाएंगे 9 सखी पोलिंग स्टेशन : प्रशांत गोयल
फतेहगढ़ साहिब। 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारत के चुनाव आयोग की अनोखी पहल पर पहली बार फतहगढ़ साहब लोकसभा हलके में आते सभी 9 हलकों में ‘सखी’ नाम नीचे 9 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जहां सारा स्टाफ महिलाओं का होगा और इन पोलिंग स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा भी महिला पुलिस को दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते जिला चुनाव अधिकारी -कम -डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रशांत कुमार गोयल ने बताया कि लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहब में 1750 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें 3500 ईवीएम, 1750 कंट्रोल यूनिट व 1750 वीवी पैट मशीनें स्थापित की जाएंगी।
इसके अलावा रिजर्व में भी ईवीएम व वीवी पैट मशीनें रखी जाएंगी, जिससे जरूरत पड़ने पर मतदाताआें के काम में किसी किस्म की रुकावट न आए। डॉ. प्रशांत गोयल ने बताया कि इसके अलावा लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहब में 56 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाऐ जाएंगे व दिव्यांग मतदाताओं के लिए हर पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए पोलिंग स्टेशनों पर विशेष तौर पर वॉलिंटियर भी लगाए जाएंगे, जिससे दिव्यांग मतदाताओं को अपनी वोट का इस्तेमाल करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।