जिम्मेवारों ने शरीरदानी राज कौर इन्सां के पारिवारिक सदस्यों को किया सम्मानित
बोहा। ब्लॉक बोहा अधीन आते गांव मंढाली निवासी माता राज कौर इन्सां पत्नी गुरबखस(sadhu-sangh-gave-tribute-to-raj-kaur) सिंह जोकि बीते दिनों अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर मालिक के चरणों में जा विराजे थे। उनकी आत्मिक शान्ति के लिए परिवार की ओर से नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके ब्लॉक बोहा, बुढलाडा, मानसा, मोड़ मंडी और कोट फत्ता आदि ब्लॉकों के कविराजों ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके परमजीत सिंह इन्सां ने माता राज कौर इन्सां द्वारा अपनी जिंदगी में किए प्रशंसनीय कार्याें का जिक्र करते कहा कि माता राज कौर ने बचपन से ही परम पिता जी से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी और पूरे परिवार को मानवता की सेवा में लगाकर अंत मालिक के साथ ओड़ निभाकर सचखंड चले गए व जाते-जाते अपना शरीर भी मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर गए। माता राज कौर इन्सां ने जीते जी शरीरदान करने का लिखित प्रण किया था, जिसके तहत माता जी के मरणोंपरांत परिवारिक सदस्यों तरसेम सिंह इन्सां, दर्शन सिंह इन्सां, जसवीर कौर व पुत्रवधू रेशमा कौर और कांता कौर ने समूह सदस्यों की सहमति से माता राज कौर द्वारा जीते जी किए गए प्रण की पालना करते उनका शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए आदेश इंस्टीट्यूट आफॅ मैडीकल सांईस एंड रिसर्च सैंटर बठिंडा को दान कर दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।