पंजाब के किसानों ने लिया निर्णय, 12 लोकसभा हलकों में डाली जाएंगी ‘नोटा’ को वोट
बठिंडा में आत्महत्या कर चुके किसान की पत्नी वीरपाल कौर को किसानों ने दिया समर्थन
गुंडागर्दी के खिलाफ मानी जाएगी यह आवाज : बलबीर सिंह राजेवाल
चंडीगढ़(अशवनी चावला)। पंजाब में कांग्रेस या फिर अकाली -भाजपा को वोट डालने की जगह पर पंजाब का ‘अन्नदाता’ इस बार ‘नोटा’ को अपनी वोट डालने जा रहा है। पंजाब के किसानों ने इस बार एकजुट होकर निर्णय कर लिया है कि यदि अपनी ताकत दिखानी है तो वह ‘नोटा’ को अपनी वोट डालते हुए दिखाएं, जिससे सभी पार्टियों को यह पता चल सके कि देश के अन्नदाता किसानों के हाथ में कितनी ताकत है।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने चंडीगढ़ में प्रैस कान्फ्रस करते हुए बताया कि पंजाब के राजनैतिक लोग पहले तो सिर्फ वायदा खिलाफी करते थे परंतु अब तो वह अभद्र शब्दावली तक उत्तर आए हैं। पंजाब में इन लोकसभा चुनावों दौरान जो अभद्र भाषा उम्मीदवारों की ओर से इस्तेमाल की जा रही है, वह किसी ने आज तक सोची तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रचार दौरान एक नेता दूसरे राजनैतिक नेता संबंधी ही बुरा अच्छा बोलने में लगा हुआ है, इस लिए वह आशा ही नहीं कर सकते हैं कि राजनैतिक नेता किसानों संबंधी कोई चर्चा करेंगे या फिर उनके गंभीर मामले के हल संबंधी कोई वायदा तक करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान दिन प्रतिदिन मरता जा रहा है, जबकि केंद्र या फिर राज्य सरकार इस तरफ कुछ भी नहीं कर रही हैं। किसानों की हालत बद से बदतर होने के कारण उनके बेटे कनाडा या अन्य देशों की तरफ जा रहे हैं। इस संबंधी सरकारों को भी सब कुछ पता है परंतु फिर भी सरकारें कृषि की तरफ ध्यान नहीं देते हुए किसानों को इसी हालत में मरने के लिए छोड़ रही हैं।
पंजाब में राजनैतिक लोग हुए मानसिक रोगी : बलबीर सिंह राजेवाल
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि पंजाब में राजनैतिक लोग मानसिक रोगी हो गए हैं और ऐसे मानसिक रोगी देश को कहां लेकर जाएंगे। यहीं बस नहीं देश में अब चुनाव लड़ना शरीफ लोगों का काम ही नहीं रहा है, यह तो गुंडागर्दी करने वाले या फिर अमीरों का काम रह गया है, जिस कारण उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों से दूरी बनाने के लिए ‘नोटा’ को अपनाया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।