अमेरिका पारसी खाड़ी क्षेत्र को छोड़े : ईरान नेवी कमांडर

America

तेहरान (एजेंसी)

ईरान नेवी कमांडर अडमिरल हुसैन खनादी ने रविवार को अमेरिका के मध्य-पूर्व में मिसाइल बढ़ाने के फैसले को लेकर कहा है कि अमेरिका को वह क्षेत्र छोड़ देना चाहिए। इससे पहले अमेरिका के कार्यकारी रक्षा सचिव पैट्रिक शाहनाहन ने मध्य-पूर्व में मिसाइल और यूएसएस आर्लिंग्टन को तैनात करने की मंजूरी दी थी। खनादी ने कहा, “पारसी खाड़ी क्षेत्र से अब अमेरिका के हटने का समय आ गया है और उन्हें तुरंत इस क्षेत्र से हट जाना चाहिए। अमेरिका के इस क्षेत्र में विमानवाहक पोत भेजना युद्ध की संभावना को बढ़ा रहा है।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका और ईरान के बीच श्री ट्रंप द्वारा पिछले वर्ष मई में परमाणु समझौते बाहर निकलने के बाद से ही रिश्ते तल्ख हो गए थे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।