पुलिस ने आरोपियों से तीन किलो चूरा पोस्त भी किया बरामद
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ एक टीम ने आठ किलो अफीम, तीन किलो चूरा पोस्त और ढाई लाख रुपये की ड्रग मनी सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार दबोचा है। आरोपित महितपुर के गांव सोगल जगीर नकोदर निवासी गुरमीत सिंह, महितपुर के ही जोगा सिंह और जालंधर के मॉडल हाउस निवासी अश्वनी कुमार हैं। थाना कैंट में सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल तीनों आरोपित दो दिन के पुलिस रिमांड में हैं।
पुलिस के अनुसार सीआईए स्टाफ 1 टीम ने फगवाड़ा रोड नजदीक परागपुर चौकी के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान फगवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक को रोककर उसमें सवार गुरमीत और जोगा से पूछताछ की गई। शक होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के कैबिन से सात किलो अफीम, तीन किलो चूरा पोस्त और ढाई लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपितों को काबू कर उनसे पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि उन्होंने एक किलो अफीम मॉडल हाउस के अश्वनी कुमार को बेची है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अश्वनी को भी काबू करके उसके पास से एक किलो अफीम बरामद कर ली।
राजस्थान से नारियल में छिपा कर ला रहे थे अफीम
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपित गुरमीत और आरोपित जोगा राजस्थान के जिला चित्तौड़गढ़ से अफीम 60 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर अपने ट्रक में लेकर आ रहे थे। पुलिस की नजर से बचने के लिए उन्होंने ट्रक में नारियल, जिम का सामान और एल्मूनियम मटीरियल लोड किया हुआ था। आरोपितों ने इसमें से कुछ सामान की डिलीवरी लुधियाना में दी थी। इस के बाद वह जालंधर आए थे। दोनों आरोपितों ने एक किलो अफीम अश्वनी कुमार को एक लाख रुपये में बेची थी। इसे अश्वनी एक लाख साठ हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से आगे अपने भरोसेमंद ग्रोहकों को बेचने वाला था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।