कोलकाता की उम्मीदें कायम, पंजाब बाहर

Calcutta's expectations persist, Punjab out

मोहाली (एजेंसी)। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 65 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को उसी के मैदान में 7 विकेट से हराकर आईपीएल-12 के प्लेआॅफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा जबकि इस हार के साथ पंजाब की टीम लगभग बाहर हो गई। पंजाब ने इंग्लैंड के सैम करेन के आखिरी ओवर में ठोके गए 22 रनों सहित नाबाद 55 रनों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि कोलकाता ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया। गिल अपनी मैच विजयी पारी के लिए मैन आॅफ द् मैच बने जो उनका पहला मैन आॅफ द् मैच पुरस्कार था। पंजाब की पारी में करेन ने आखिरी ओवर में हैरी गुर्नी की गेंदों पर 2, 2, 4, 6, 4, 4 उड़ाते हुए 22 रन ठोके और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 24 गेंदों पर नाबाद 55 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए।

करेन के जोरदार प्रहारों ने ही पंजाब को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को शुभमन गिल और क्रिस लिन ने छह ओवर में 62 रन की तूफानी शुरुआत दी। लिन ने एंर्ड्यू ताई को उनकी गेंद पर वापस कैच थमाने से पहले 22 गेंदों पर 46 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। गिल ने फिर रोबिन उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। उथप्पा ने 14 गेंदों पर 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

उथप्पा का विकेट 11वें ओवर में 100 के स्कोर पर गिरा। गिल ने पंजाब के कप्तान और आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पारी के 13वें ओवर में दो छक्के और एक चौका उड़ाते हुए इस आईपीएल का अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया। आंद्रे रसेल ने 14वें ओवर में एंर्ड्यू टाई पर दो छक्के मारे। लेकिन अगले ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर रसेल ने टाई को कैच थमा दिया। रसेल ने 14 गेंदों पर 24 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। गिल और रसेल ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। युवा बल्लेबाज गिल कोलकाता की उम्मीदों को बनाए हुए थे। कोलकाता को आखिरी चार ओवर में 27 रन की जरुरत थी। गिल का साथ देने मैदान में उतरे थे कप्तान दिनेश कार्तिक। दोनों ने 18 ओवर में टीम को जीत दिला दी। गिल ने 49 गेंदों पर नाबाद 65 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि कार्तिक ने नौ गेंदों पर नाबाद 21 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

कोलकाता की 13 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की 13 मैचों में यह आठवीं हार है और उसके 10 अंक हैं। कोलकाता को प्लेआफ के लिए अपना आखिरी मैच जीतना है और दूसरी टीमों के परिणाम पर भी नजर रखनी है। हैदराबाद के 13 मैचों से 12 अंक, राजस्थान के 13 मैचों से 11 अंक और पंजाब के 13 मैचों से 10 अंक हैं। पंजाब को अपना आखिरी मैच रविवार को चेन्नई से खेलना है जबकि कोलकाता को इसी दिन मुंबई से भिड़ना है। पंजाब यदि अपना आखिरी मैच जीते और प्लेआॅफ की चौथी टीम की होड़ के लिए बाकी टीमें अपने मैच हार जाएं तो पंजाब के लिए कुछ उम्मीदें बन सकती हैं। कोलकाता इस जीत से तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

कोलकाता की 13 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की 13 मैचों में यह आठवीं हार है और उसके 10 अंक हैं। कोलकाता को प्लेआफ के लिए अपना आखिरी मैच जीतना है और दूसरी टीमों के परिणाम पर भी नजर रखनी है। हैदराबाद के 13 मैचों से 12 अंक, राजस्थान के 13 मैचों से 11 अंक और पंजाब के 13 मैचों से 10 अंक हैं। पंजाब को अपना आखिरी मैच रविवार को चेन्नई से खेलना है जबकि कोलकाता को इसी दिन मुंबई से भिड़ना है। पंजाब यदि अपना आखिरी मैच जीते और प्लेआॅफ की चौथी टीम की होड़ के लिए बाकी टीमें अपने मैच हार जाएं तो पंजाब के लिए कुछ उम्मीदें बन सकती हैं। कोलकाता इस जीत से तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।