संदीप कम्बोज/रविंद्र रियाज भिवानी समेत पूरे हरियाणा में कांग्रेस की आंधी प्रचार-प्रसार के सवाल पर कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ ही नहीं वरन पूरे हरियाणा में कांग्रेस को बहुत जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। जहां-जहां श्रुति चौधरी जा रही हैं, बहुत अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। मैं भी जहां-जहां जा रही हूं, लोग लड्डूओं से तोल रहे हैं, कहीं केले से तो कहीं ओरेंज व नारंगी से तोल रहे हैं। इससे साफ है कि जनता का बहुत प्यार हमें मिल रहा है और जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है। इतने प्यार व स्रेह के लिए हम जनता के शुक्र गुजार हैं।
केवल झूठ और जुमलों की राजनीति करती है भाजपा
पांच साल के भाजपा कार्यकाल के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा तो केवल झूठ और जुमलों की राजनीति करती है, इसके अलावा इन्होंंने ना कुछ किया है और ना ही करना है। ये सब इनका प्रोपगेंडा है। धरातल पर किसी तरह का कोई विकास हुआ नहीं है। हर वर्ग बुरी तरह से त्रस्त है। किसान वर्ग को देख लो, व्यापारी को देख लो, युवाओं को देख लो, सब के सब परेशान हैं। भाजपा ने नौजवानों को सपना दिखाया था कि हर साल दो करोड़ 1 नौकरियां दी जाएंगी तो इस हिसाब से 5 साल में 10 करोड़ नौकरियां मिलनी चाहिए थी, आज इनके घोषणा-पत्र में इस बात का जिक्र तक नहीं है। न ही स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की और तो और लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें ही पूरी हो पो रही हैं। कानून व्यवस्था का ऐसा जनाजा निकल चुका है कि महिलाएं बाहर निकलते हुए डर रही हैं। तो भाजपा शाासनकाल में पूरा सिस्टम ही खत्म हो चुका है।
भिवानी को एनसीआर में लाने का श्रेय भी भाजपा को
बेटी श्रुति के लिए कोचिंग के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है,श्रुति बहुत ही समझादार लड़की है और अभी से नहीं। चौधरी बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह के समय भी वह र्केपेनिंग करती रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रुति जनता के साथ मुझसे भी ज्यादा जुड़ी हैं। एक बार सांसद रह चुकी हैं। बहुत काम भी किया है इलाके का। पीने के पानी का भी बंदोबस्त किया है गांव-गांव में। भिवानी को एनसीआर में लाने का श्रेय भी श्रुति को ही है। इसके अलावा भी बहुत बडेÞ-बडेÞ प्रोजेक्ट भिवानी-महेंद्रगढ में लेकर आई हैं, चाहे वो कॉलेज हों, तहसील हों या अन्य बड़े प्रोजेक्ट हों। तो बेटी के नाते लोग उसे बहुत प्यार देते आ रहे हैं तथा बहुत जुड़ाव भी है।
घटिया बात ही करते हैं, घटिया मानसिकता के लोग
अजय चौटाला द्वारा श्रुति चौधरी पर दिए अमर्यादित बयान पर कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि घटिया मानसिकता के लोग घटिया बात ही कर सकते हैं। बडे दुर्भाय की बात है कि जो अपने आप को नेता मानते हैं, और ऐसी घटिया सोच रखते हैं। लेकिन मैं बुरा नहीं मानती, क्योंकि वे जेल में अपना संतुलन खो चुके हैं। जो व्यक्ति अपने पिता का नहीं हो पाया, वो बहु-बेटियों का क्या होगा।
भाजपा ने भिवानी में नहीं बनने दी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
खिलाड़ियों के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल व सुरेंद्र ने हमेशा ही खिलाडियों का सम्मान किया क्योंकि वे खुद एक खिलाड़ी रहे। और मैं जब खेल मंत्री थी, उस समय मैंने ही खेल नीति लागू की थी। और हमारा ये भिवानी इलाका मीनी क्यूबा के नाम से विख्यात है और जबरदस्त टैलेंट है हमारे यहां। खिलाडियों की पौध देख तैयार करने के लिए श्रुति ने यहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मंजूर करवाई थी लेकिन बीजेपी ने इसमें अडंगा डाला तथा उसे राई में शिफ्ट कर दिया। अगर खेल विश्वविद्यालय यहां होता ते यहां के बच्चों को बहुत फायदा होता क्योंकि भिवानी-महेंद्रगढ़ के ज्यादातर बच्चों में खेलों के प्रति बहुत रूचि है लेकिन उन्हें सुविधाओं से महरूम रखा गया है।
हरियाणा की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश के कद्दावर नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री र्स्वगीय बंसीलाल की बहु व पूर्व मंत्री र्स्वगीय सूरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी किरण चौधरी भी वर्तमान में हरियाणा में कांग्रेस की कद्दावर नेता हैं। वर्तमान में वे हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता व तोशाम सीट से विधायक हैंं। पति सुरेंंद्र सिंह के असामयिक निधन पर पहली बार वे तोशाम सीट पर 11वीं विधानसभा के लिए निर्वाचित हुई। तब से लेकर अब तक तोशाम विधानसभा सीट पर लगातार तीन बार जीत की हैटिक लगाकर भारी मतों से जीत दर्ज करवा चुकी हैंंं। इससे पहले वे अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव एवं दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर भी रह चुकी हैं। इनकी बेटी श्रुति चौधरी भी वर्ष 2011 में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुनकर लोकसभा पहुंची थी हालांकि 2014 की चुनावी जंग में वे चुनाव हार गई थी। इस बार फिर कांग्रेस ने श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ सीट से रण में उतारा है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट समेत हरियाणा की अन्य सीटों पर कांग्रेस की क्या है स्थिति। कैसा मिल रहा जनसमर्थन। इस बाबत सच कहूँ ने किरण चौधरी से खास बातचीत की।
जुमलेबाज नहीं कर्मठ व ईमानदार को दें वोट
प्रदेश के मतदाताओं के नाम संदेश में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि आप उस उम्मीदवार को अपना कीमती वोट दें जो ईमानदार हो, कर्मठ हो, बेदाग हो और जो आगे काम करने की इच्छा रखता हो, शिक्षित हो ताकि विकास करके इलाके को आगे ले जा सके। लेकिन जो जुमलेबाज हो, खाली झूठ बोलकर वोट बटोरना चाहता हो, ऐसे आदमी से दूरी रखनी चाहिए। मेरा यह मानना है कि आप किसी के नाम पर वोट मत दें बल्कि काम देखकर वोट दें।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।