पोस्टमार्टम में लीवर फटने से मौत होने का हुआ खुलासा
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।
जंक्शन में न्यायालय परिसर स्थित न्यू लॉयर्स चैंबर के बाहर शुक्रवार तड़के एक प्रौढ़ अधिवक्ता के संदिग्धावस्था में खून से लथपथ मिलने से न्यायालय परिसर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के हाथ व सिर पर चोट के निशान थे। मारपीट करने या छत्त से गिरकर चोटिल होने की आशंका के बीच जंक्शन पुलिस ने दोपहर को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। यद्यपि पुलिस प्रौढ़ की हत्या किए जाने की बात से भी इनकार नहीं कर रही लेकिन पुलिस को पड़ताल करने पर मौके से कुछ ऐसी भी जानकारी हाथ लगी जो अधिवक्ता के छत्त से गिरने की तरफ इशारा कर रही थी। पुलिस मामले की दोनों ही ऐंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जंक्शन में जिला कारागृह के पीछे स्थित वार्ड नम्बर आठ, हाऊसिंग बोर्ड निवासी अधिवक्ता सुरेश कुमार (46) पुत्र अमरसिंह ढोसीवाल शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से जिला न्यायालय आए। न्यायालय परिसर में रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान राकेश जब न्यू लॉयर्स चैंबर के मुख्य गेट पर पहुंचे तो वहां सुरेश ढोसीवाल गंभीर हालत में मिले। उन्होंने इसकी सूचना मालखाना गार्ड के इंचार्ज को दी। उनकी सूचना पर जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची। काफी संख्या में अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है तब सुरेश ढोसीवाल की सांसें चल रही थी। पुलिस ने उन्हें टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अधिवक्ता सुरेश ढोसीवाल को मृत घोषित कर दिया।
अधिवक्ताओं ने लगाया हत्या का आरोप
उधर, कुछ अधिवक्ताओं ने सुरेन्द्र ढोसीवाल की हत्या करने का भी शक जताया। अधिवक्ताओं का कहना था कि घटनास्थल देखकर लग रहा है कि सुरेन्द्र ढोसीवाल की हत्या की गई है लेकिन पुलिस हत्या का मामला दर्ज नहीं कर रही। उनका कहना था कि इस तरह की वारदातों से अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बार-बार मांग के बावजूद न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी स्थापित नहीं की जा रही। पूर्व में न्यायालय परिसर में हुए गोलीकांड के बाद कुछ समय के लिए अस्थाई चौकी अवश्य खोली गई थी लेकिन वह भी पिछले काफी समय से उठा ली गई। उन्होंने इस मामले की तह तक जाने की मांग पुलिस से की।
छत्त से गिरने से हुई मौत : थाना प्रभारी
जंक्शन थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौके के हालात व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज छत्त से गिरकर मौत होने के कारणों की तरफ इशारा कर रहे हैं। इस आधार पर मृतक के पिता अमरसिंह की रिपोर्ट पर 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डॉ. शंकर सोनी, डॉ. विनोद मांवडिया व डॉ. यूसुफ गोरी के तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। डॉ. शंकर सोनी के अनुसार पोस्टमार्टम में लीवर फटने के कारण मौत होने की बात सामने आई है। इसके अलावा कुछ हड्डियां भी टूटी हुई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।