वाशिंगटन (एजेंसी)
अमेरिका के बाल्टीमोर शहर की मेयर कैथरीन पुघ ने गुरुवार को अपने ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया। स्व-प्रकाशित बच्चों की किताबों पर भ्रष्टाचार के मामले उनके कार्यालय और घर पर अटार्नी ने छापा मारा था। बाल्टीमोर के मेयर ने कहा, “मुझे खेद है कि मैंने बाल्टीमोर शहर की छवि और महापौर के कार्यालय की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है।” पिछले कुछ सप्ताह से इस बात की अटकले लगाई जा रही थी क्या पुघ आरोपों के मद्देनजर अपनी नौकरी से इस्तीफा देंगे। उन पर अारोप है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए बच्चों की किताबें बेचने के लिए राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।