शार्ट सर्किट से आगजनी होने की आशंका
सादुलशहर/गद्दरखेड़ा। नुरपुरा ढ़ाणी के नजदीक 18 केएसडी में दो काश्तकारों की करीब 17 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं (wheat-fire) अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड को लेट सूचना मिलने पर भी जब घटनास्थल पर फायर बिग्रेड पहुंची तबतक काफी हद तक ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पा लिया था। फायर बिग्रेड संचालक अमनदीप, फायरमैन अर्शदीप सिंह व जसकरण सिंह ने बताया कि 18 केएसडी ढाणी निवासी बलवंत सिंह पुत्र अजमेर सिंह के खेत से साढ़े तेरह बीघा व बोहड़ सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह रामगढ़िया के खेत से 3 बीघा खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग का कारण विधुत शार्ट सर्किट हो सकता है। अनेकों ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के लेट(wheat-fire) पोहचने पर रोष प्रकट किया। फायर ब्रिगेड के फायरमैन अर्शदीप ने बताया कि जैसे ही आगजनी की सूचना प्राप्त हुई तब ही रवानगी कर दी गई थी। जल्द ही फायर ब्रिगेड का तीन अंकों का नगरपालिका फायर बिग्रेड को मिलने से आम पब्लिक को आसानी हो जाएगी। फायर ब्रिगेड से सीधा संपर्क होने से आगजनी से होने वाले नुकसान में कमी आयेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।