ट्रंप ने उ मैसिडोनिया को नाटो के 30वें सदस्य के रूप मंजूरी दी

Coronavirus Second Stage

वाशिंगटन (एजेंसी)

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तरी मैसिडोनिया को नाटो गठबंधन में 30वें सदस्य रूप में शामिल होने की मंजूरी देते हुए इसके अनुमोदन के लिए सीनेट के पास भेज दिया है। ट्रम्प ने सोमवार को दिये बयान में कहा कि उत्तर मैसेडोनिया गणराज्य को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को मंजूरी देता हूं और इस पर सलाह और सहमति के लिए सीनेट को भेज रहा हूं। नाटो के अमेरिकी राजदूत केय बेली हचिसन ने कहा है कि अमेरिका को उत्तर मैसेडोनिया के 2019 में गठबंधन में शामिल होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि मैसेडोनियाई संसद ने 11 जनवरी को देश के संविधान में संशोधन को मंजूरी दी। इस तथ्य के बावजूद कि मैसेडोनिया के अधिकांश जनता ने 30 सितंबर 2018 के जनमत संग्रह में इसे अस्वीकार कर दिया। उन्होंने नाटो और यूरोपीय संघ में मैसिडोनिया की सदस्यता को भी अस्वीकार कर दिया था। यूनान की संसद ने 8 फरवरी को प्रीस्पा समझौते की पुष्टि की थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।