मैक्सिकन अधिकारियों ने अपराधियों के कब्जे से 60 अमेरिकी प्रवासियों को मुक्त कराया

Donald Trump

मेक्सिको सिटी (एजेंसी)

मैक्सिकों के अधिकारियों ने देश के दक्षिण-पश्चिमी राज्य वेराक्रूज में अपराधियों के कब्जे से 60 अमेरिकी प्रवासियों को मुक्त करा दिया है नागरिक सुरक्षा सचिवालय ने कहा कि रिहा कराये गए लोगों में 22 बच्चे शामिल है। इन प्रवासियों को अवैध रूप से चार वाहनों में छह मैक्सिकन नागरिकों द्वारा ले जाया जा रहा था। जिन्हें बाद में अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मैक्सिको के जरिये अमेरिका में आने वाले प्रवासियों को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि अपराधियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक सीमा पर दीवार बनायी जानी चाहिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें