इससे पहले 29 और 19 मार्च को भी खारिज हो चुकी है अर्जी
लंदन। पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी (48) की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज हो गई है। नीरव वांड्सवर्थ (nirav modi) जेल में है, वहां से वीडियो लिंक के जरिए जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। इससे पहले 29 मार्च को भी वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव को जमानत देने से इनकार कर दिया था। 9 मार्च को नीरव एक वीडियो सामने आया था। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में बताया गया कि नीरव लंदन में रहकर हीरे का बिजनेस कर रहा है।
13700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव की 19 मार्च को लंदन में गिफ्तारी हुई थी
उसके बाद लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। भारत की अपील पर 19 मार्च (nirav modi) को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस दिन भी जमानत अर्जी खारिज हुई थी। पिछले साल जनवरी में 13700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का खुलासा हुआ था। इससे पहले ही नीरव विदेश भाग गया था। भारतीय जांच एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें