चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा को नोटिस भेजकर 24 घंटे में मांगी सफाई

Election Commission sent a notice to Sadhvi Pragya seeking 24 hours cleanliness

भोपाल (एजेंसी)। महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ एवं शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान के सिलसिले में भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को आज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुश्री ठाकुर से एक दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।

इसमें मुख्य रूप से करकरे को लेकर दिए गए बयान के बारे में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गयी है। सूत्रों ने कहा कि जवाब मिलने के बाद आगे की विधिवत कार्रवाई की जाएगी। इस बीच राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक टीम नेताओं और प्रत्याशियों के भाषणों पर निगरानी रखती है। निगरानी टीम की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के मामले में रिपोर्ट पेश करने के लिए भोपाल कलेक्टर से कहा गया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शहीद पुलिस अधिकारी को लेकर दिए गए बयान की चारों ओर आलोचना हुई है।

क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ने

बता दें कि भोपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया था। प्रज्ञा ने मुंबई एटीएस के तत्कालीन प्रमुख दिवंगत हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने करकरे से कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा। बता दें कि गुरुवार को बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को अपना कैंडिडेट बनाते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ उतारा है।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।