दून इंटरनेशनल स्कूल में हनुमान जयंती व गुड फ्राइ-डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
- प्रबंध निदेशक कुलजिन्द्र मोहन सिंह बाठ व प्राचार्या जतिंदर कौर ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
- छात्रों ने संस्कृतिक प्रस्तुति देकर दिया भाईचारे का संदेश
सच कहूँ/विजय शर्मा
करनाल। दून ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशन द्वारा संचालित दून इन्टरनेशनल स्कूल, कैथल रोड, दून वाटिका और दून पब्लिक स्कूल में गुड फ्राई-डे व श्री हनुमान जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान दून ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक कुलजिन्द्र मोहन सिंह बाठ व दून इन्टरनेशनल स्कूल की प्राचार्या जतिंदर कौर ने छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रबंध निदेशक कुलजिन्द्र मोहन सिंह बाठ ने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन कर उनकी सराहना की और गुड फ्राइ-डे और हनुमान जयंती की छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सभी धर्म हमें इंसानियत के लिए जीना सिखाते हैं। जो व्यक्ति दूसरों के जीता है वहीं सही अर्थों में इंसान हैं। उन्होंने कहा कि यदि धर्मों का सभी अर्थों में अनुसरण किया जाए तो हर विद्यार्थीं एक नेक इंसान बन सकता हैं। इसलिए छात्रों को अच्छे संस्कार अपनाने चाहिए और बुरी संगती का त्याग करना चाहिए।
भारतीय संस्कृति व सभ्यता महत्वपूर्ण: जतिंदर कौर
दून इन्टरनेशनल स्कूल की प्राचार्या जतिंदर कौर ने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति व सभ्यता की महत्वपूर्ण विशेषता रही है कि हम भारतीय सभी धर्म व सम्प्रदायों का समान रूप से सम्मान करते हैं। भारत की संस्कृतिक ही ऐसी है जहां सभी धर्मों के लोग आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को महापुरुषों के शिक्षिओं का अनुसरण करना चाहिए ताकि एक ऐसे समाज का निर्माण हो सके जहां इंसानियत व मानवता चहुंओर देखने को मिले।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।