खून बिन जाने न देंगे जिंदगी…, डेरा श्रद्धालुओं ने उत्साह से किया रक्तदान

Blood Donation Camp

किक्कर खेड़ा में रक्तदान व नि:शुल्क जनरल स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

अबोहर(सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा/नरेश बजाज)।

डेरा सच्चा सौदा के पावन 71 वें रूहानी स्थापना माह व जाम-ए-इन्सां गुरु का, की 13वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूज्य गुरू संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में ब्लॉक किक्कर खेड़ा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा बुधवार को रक्तदान कैंप तथा 106 वां मासिक जनरल स्वास्थ्य जांच कैंप का बड़े ही उत्साह से आयोजन किया गया।

किक्कर खेड़ा में स्थित शाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी तथा नामचर्चा घर में कैंप का सुबह 10 बजे करीबन डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार अरदास बोलकर शुभारंभ किया गया। रक्तदान कैंप में अबोहर के सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम डॉ. साहब राम(कैंप निरीक्षक), शमसेर सिंह,भगीरथ कांटी वाल, शाम सुंदर, सोहन लाल, भूपेंद्र सिंह द्वारा कुल 105 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसमें 68 पुरूषों व 37 महिलाओं द्वारा उत्साह से रक्तदान किया गया।

जनरल स्वास्थ्य जांच कैंप में सरसा के शाह सतनाम जी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल से विशेषज्ञ सन्दीप भादू, डेंटिस्ट साक्षी इन्सां, अप्टिमेट्रिस्ट प्रवीण कुमार, जसविंदर सिंह, राजेश इन्सां, चरनजीत, सुरेंद्र कुमार, गुरमुख कम्बोज आदि ने पहुंचकर अपनी सेवाएं प्रदान की। इनके द्वारा कुल 171 मरीजों जिनमें 93 महिलाओं व 78 पुरूषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

जरूरत मन्द मरीजों को ब्लॉक कमेटी द्वारा नि:शुल्क दवा वितरित की गई। इस मौके पर सभी के लिए लंगर चाय की व्यवस्था के साथ रक्तदानियों को रिफ्रेशमेंट उपलब्ध करवाई गई तथा रक्तदानियों को ब्लड बैंक की तरफ से रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र भेंट किए गए। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा कमेटी के स्टेट मेंबर कृष्ण लाल जेई, गुरसेवक सिंह, दुली चन्द, बहन आशा चुघ ,निर्मला इन्सां, जिला समिति सदस्य बलवंत नोखवाल, सुखमंदर सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य मोहनलाल, राम प्रताप, गुरपवित्र सिंह, दलीप इन्सां, सही राम, बनवारी लाल, सुखचैन सिंह, राकेश, जगदीश राय, वीर सिंह, सुरेंद्र कुमार विभिन्न ब्लॉकों के अन्य जिम्मेवार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

वजन व उम्र कम होने कारण रक्तदान न कर पाने वाले हुए निराश,परन्तु जज्बा कायम

रक्तदान शिविर में श्रद्धालु इतने उत्साहित थे कि वह लंंबी लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस मौके रक्तदान करने की इच्छा से आए कईयों को रक्तदान करने की प्राथमिक शर्तें पूरी न होने के कारण रक्त न दान करने के कारण उन्हें निराशा भी हाथ लगी। इस दौरान डेरा श्रद्धालुओं के बच्चों ने अपने अभिभावकों को रक्तदान करते देख रक्तदान करने का जज्बा जगाया था लेकिन वजन कम व कुछ एक उम्र कम होने के कारण वह रक्तदान नहीं कर सके परन्तु उन्होंने अपने जज्बे को कायम रखते हुए कहा कि वह वजन और उम्र पूरे होने पर रक्तदान अवश्य करेंगे।

पहली बार रक्तदान कर अथाह खुशी का हुआ अहसास

पंच इंद्रप्रीत कौर, प्रियंका वर्मा, सीमा इन्सां, परमजीत इन्सां, राम प्रताप, इंद्रप्रीत कौर, परमजीत कौर, सलोचन इन्सां, जसवीर कौर, भरत राम, लवदीप, अविनाश, गुरजंट सिंह, समेशता, गुरमीत, सुनील, मदन लाल जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया।

रक्तदान क्षेत्र में इंसानियत का फर्ज निभा मनवा रहे लोहा

गुरमुख कम्बोज 53 बार, डॉ. साक्षी इन्सां सरसा, सुखचैन सिंह, वरिंदर इन्सां ,गुरपवित्र सिंह 35 बार, आशा चुघ अबोहर 27 बार, दविंदर कुमार 21 बार,दीप चंद 20 बार,कृष्ण कालड़ा, चंद्रपाल, सुनील कुमार, चन्द्रकला, गुरजंट सिंह, लवदीप 15 बार इन रक्तदानियों को भी सलाम जिन्होंने इंसानियत का पाठ पढ़ दूसरों के लिए रक्तदान कर जिंदगियों को बचाकर रक्तदान क्षेत्र में लोहा मनवा रहे हैं।

संजय इन्सां ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में परिवार सहित एक साथ किया रक्तदान

शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदानियों के चेहरों पर एक अलग सा सुकून था। अबोहर से संजय जेई पुत्र कृष्ण लाल जेई ने परिवार सहित पहुंचकर अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में 11वीं बार एक साथ रक्तदान किया। वहीं उनकी धर्मपत्नी प्रियंका वर्मा ने भी पहली बार रक्तदान किया। उनका कहना था कि डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणाओं के तहत वह समय-समय पर रक्तदान करते हैं। शिविर में परिवार सहित एकसाथ रक्तदान करने पर बेहद खुशी महसूस हो रही है।

37 युवतियों ने भी किया रक्तदान

रक्तदान को लेकर श्रद्धालुओं में जहां भारी उत्साह देखने को मिला वहीं उनमे 37 युवतियों द्वारा भी रक्तदान कर अपना जज्बा दिखाया गया। उन्होंने कहा कि रक्त गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी के समय व सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों व अन्य जरूरतमंदों के काम आता है। इस अवसर पर 37 युवतियों द्वारा रक्तदान करने पर भी समिति सदस्यों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई।

डेरा समर्थकों द्वारा इस तरह रक्तदान कैंप लगाकर अबोहर ब्लड बैंक की पूर्ति कर सरहानीय कार्य किया है। यह रक्त जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए काम आएगा। वैसे भी ब्लड बैंक से अस्पताल के मरीजों के लिए नि:शुल्क कर दिया गया है, जिसका सीधा फायदा गरीबों को जाता है। इन रक्तदाताओं व डेरा समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए इनके समाज भलाई कार्यों की बेहद प्रसंशा करते है।
बाल रोग विशेषज्ञ कैंप निरीक्षक डॉ. साहब राम सिविल अस्पताल अबोहर

पूज्य गुरू संत डॉ.एमएसजी की पावन प्रेरणाओं के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में लगाए गए रक्तदान कैंप में भारी उत्साह के साथ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। रक्तदाताओं में इतना जोश देखने को मिला है उनका कहना है प्रत्येक माह यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। अबोहर ब्लड बैंक की टीम का आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने अच्छे व्यवहार से रक्त संग्रहित किया।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग इंचार्ज तथा स्टेट मेंबर कृष्ण लाल जेई अबोहर

इन गर्मियों के सीजन में लोग सोते समय मच्छरों से बचने के लिए रात के ही समय मच्छर रोधक सामग्री का उपयोग करते हैं परंतु लोगों में यह जानकारी बहुत कम है कि डेंगू का मच्छर सुबह के समय या शाम के समय काटता है। इनसे बचाव के लिए पुरी बाजू के कपड़े पहनकर रखें और शाम तुलसी के रोजाना 2,3 पत्तियां चबाने से मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया इत्यादि से प्लेटलेट्स कम से बचाव किया जा सकता है।प्रत्येक वर्ष गर्मी बढ़ रही है। उससे बचने के लिए लस्सी पिएं व पीने के पानी की मात्रा बढ़ाएं।
वरिष्ठ जनरल चिकित्सक सन्दीप भादू शाह सतनाम जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सरसा

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।