देश की संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रही भाजपा: पायलेट
श्रीगंगानगर, सच कहूँ न्यूज। जनता से झूठे वायदे कर सत्ता में आए भाजपा के लोग कांग्रेस मुक्त होने का सपना देख रहे हैं, लेकिन इस बार चुनाव में बेखुद मुक्त हो जाएंगे यह कहना है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उन्होंने कहा कि कि भाजपा ने 5 साल में किसान व मजदूर और व्यापारियों को को मूर्ख बनाने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता से वायदा किया कि फिरोजपुर फीडर को लेकर भाजपा के शासन के समय इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मिलकर इसकी मरम्मत करवाने को लेकर वे स्वयं बात करेंगे। इसके अलावा पंजाब से जो गंगनहर, भाखड़ा व इन्दिरा गांधी नहरों में जहरीला पानी आ रहा है, उसे रुकवाएंगे। पंजाब को कोई अधिकार नहीं है कि वह अपनी फैक्ट्रियों का केमिकलयुक्त पानी राजस्थान की नहरों में छोड़े। जयपुर में इस मामले को लेकर बैठक की जाएगी और समस्या को हल करवाएंगे।
किसानों के लिए क्रांतिकारी साबित होगा किसान बजट
उन्होंने कहा कि बीटी कॉटन की किस्मों को विक्रय करने की अनुमति दे दी है और किसान कल से ही बीटी कॉटन की किस्में खरीद सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की बात उनके जेहन में है। हो सकता है कि दानदाता की कोई मजबूरी हो आचार संहिता हटते ही इसकी फाइल को देख कर जल्द ही इसका काम शुरू करवाने पर विचार किया जाएगा सरकार लोगों की भावनाओं के अनुसार ही कार्य करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेनिफेस्टो में कांग्रेस द्वारा रखा गया किसान बजट का प्रस्ताव देश के किसानों के लिए क्रांतिकारी सिद्ध होगा।
अलग बजट आने से किसानों की समस्याओं का निदान होगा वही अंतर राज्य मुद्दे का भी निपटारा होगा। गहलोत ने कहा कि देश के हालात आज देश के हालात इतने खराब हो गए हैं कि जो भाजपा के साथ हैं वहीं राष्ट्रभक्त हैं जो भाजपा जो भाजपा की विचारधारा को नहीं मानता उसे देशद्रोही करार दिया दे दिया जाता है आज कांग्रेस समर्थित लोगों के नेताओं को ईडी इनकम टैक्स सीबीआई का दबाव डाला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेनिफेस्टो में राहुल गांधी द्वारा लाई गई न्याय योजना देश देश में गेम चेंजर साबित होगी कांग्रेस द्वारा गई मनरेगा योजना भी इसका एक उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार 70 साल के कार्य का हिसाब मांग रही है तो मैं बताता हूं कि 70 साल पहले और राजस्थान में सिंचाई के लिए कांग्रेस इंदिरा गांधी नहर भाखड़ा नहर लेकर आई जिससे यह इलाका खुशहाल हुआ और अन्य के रूप में परदेस में देश का पेट भरने लगा। गहलोत ने कहा कि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर कांग्रेस का गढ़ रहा है। हमने पिछली सरकार के कार्यकाल में साढ़े चार सौ करोड़ रुपए से गंग नहर की को पक्का करवा कर किसानों को पूरा पानी दिलवाया।
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रही है पूरे देश में दमन की राजनीति हो रही है। अहम की राजनीति करने वाले ऐसे लोगों को जलसा चुनाव में मजा चख आएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रही है। पायलट ने कहा कि श्रीगंगानगर के लोग स्पष्टवादी व मेहनती हैं सरकार एक संकल्प के रूप में इस इलाके के लोगों के लिए पानी व सिंचाई के साधनों में कमी नहीं आने देगी। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कांग्रेस शासन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शिलान्यास किए गए मेडिकल कॉलेज को बनवाने के लिए हर कदम उठाने की बात कही। सभा को राजकुमार गौड़ राजाराम मील सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया
कांग्रेस ने किसानों के हित में किए कार्य
हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करके ही रहते हैं सत्ता में आते ही 10 दिन के भीतर किसानों के कर्जे माफ किए गए अकेले श्रीगंगानगर में 460 करोड़ रुपए के कर्जमाफ किए गए। सरकार की नेशनल बैंकों से भी बात चल रही है बात पूरी होते ही किसानों के 2,00,000 तक के नेशनल बैंकों के कर्ज भी माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पानी के बिल भी माफ कर दिए हैं। अब गांवों में पानी का बिल नहीं आएगा। शहरी क्षेत्रों में पानी का मामूली बिल आएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।