देश का पहला वोटर पार्क गुरुग्राम में शुरू

Voter,Park,Gururgram

गुरुग्राम के विकास सदन परिसर में बना है पाकौ

  • -पार्क में लोगों को मतदान करने के लिए किया जा रहा है जागरुक
  • -ईवीएम मशीन व वीवीपैट के जरिये बताया जा रहा है कैसे करे मतदान
  • -गीत के माध्यम से वोट के प्रति किया लोगों को जागरूक

सच कहूँ/संजय मेहरा
गुरुग्राम। मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुग्राम में देश का पहला वोटर पार्क स्थापित किया गया है। गुरुवार को इसे निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन की मौजूदगी में आम जनता के लिए खोल दिया गया। यहां पर कोई भी व्यक्ति मतदान को लेकर किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकता है। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से यह वोटर पार्क बनाया गया है। जिस तरह से अधिकाधिक नये मतदाता इस बार निर्वाचन विभाग ने जोड़े हैं, उसी तरह से अब अधिकाधिक मतदान के लिए भी निर्वाचन विभाग सक्रिय है।

विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं कि इस बार के चुनावों में हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करे। क्योंकि देश की सरकार बनाने में एक-एक वोट जरूरी होता है। हम अपने अच्छे प्रतिनिधि सही चुनने के लिए खुद वोट करें। इस तरह का संदेश भी दिया जा रहा है। सभी लोग अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए ही यह वोटर पार्क बनाया गया है। गुरुग्राम जिला प्रशासन की तरफ से मतदान के लिए जागरूक करने और लोगों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताने के लिए विकास भवन के टेक्नॉलजी पार्क में वोटर पार्क बनाया गया है। छह लाख रुपये की लागत से बने इस पार्क को हरियाणा विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखा जायेगा।

ईवीएम, वीवीपैट की डमी पर दे रहे जानकारी

निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने इसके उद्घाटन अवसर पर बताया कि इस वोटर पार्क में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की डमी रखी गई है। इन मशीनों के जरिए लोगों को मतदान प्रक्रिया और मशीन की जानकारी दी जा रही है। वही मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानी भी बताई जा रही है। इसके अलावा इस पार्क के एक स्टॉल पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का काम भी किया जा रहा है। यहा लोग आकर आॅनलाइन आवेदन करने के साथ मैनुअली फार्म भरकर कर्मचारी को दे रहे हंै। साथ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है और चारों ओर स्पीकर लगाए गए है। जिनसे लोगों को मतदाता जागरूकता के संदेश सुनाए जा रहे है। साथ ही लोगों को जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के बारे में भी बताया जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।